कहते हैं फैशन का ट्रेंड लगातार बदलता रहता है. लेकिन यह भी सच है कि पुराना फैशन फिर से लौट कर आता है जिसमें से एक है पर्ल साड़ियां. दिवाली सीजन के साथ-साथ शादी बिहार में अगर आप इस तरह की पर्ल साड़ियां पहन लेंगी, तो आपको महंगी महंगी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
व्हाइट पर्ल साड़ी
त्योहारों में आप भी सफेद कलर की पर्ल साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी का खास अट्रैक्शन उस पर किया गया सफेद मोतियों का वर्क है. इसके साथ पर्ल वाला ब्लाउज काफी जंचेगा.
पर्ल विथ कुंदन वर्क साड़ी
आपको बाजार में कलरफुल पर्ल की साड़ियां मिल जाएंगी. साड़ियों में पर्ल के साथ कुंदन का वर्क काफी खूबसूरत लगेगा.
ट्रांसपेरेंट पर्ल साड़ी
अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो प्लेटेड लुक वाली पर्ल साड़ी वियर कर सकती हैं. इसके साथ मोतियों की माला और डीप नेक ब्लाउज काफी सुंदर लगेगा.
पर्ल बॉर्डर साड़ी
ज्यादा हैवी नहीं पहनना चाहती हैं तो, प्लेन सिंगल कलर की साड़ी में पर्ल बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ी आपकोवासनी से मिल जाएगी.
सिंपल पर्ल वर्क साड़ी
त्यौहार हो या शादी ब्याह, इस तरह की साड़ी आप कहीं पर भी पहन सकती हैं. इसके साथ हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज काफी जंचेगा.
हैवी पर्ल साड़ी
अगर आप हैवी पर्ल वाली शादी वियर करना चाहती हैं तो, आप आइवरी से लेकर कलरफुल साड़ी तक में डिजाइंस चुन सकती हैं.
नेट पर्ल साड़ी
लाइट वेट साड़ी वो भी पर्ल में काफी खूबसूरत लगेगी. आप नेट से लेकर ऑर्गेंजा तक में साड़ी पहन सकती हैं.
