मुंबई टेस्ट में इस खिलाड़ी ने किया कमाल, शतक से चूकने के बाद भी बनाया ये रिकॉर्ड

मुंबई टेस्ट में शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया. इस दौरान गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 90 रन जमाए. हालांकि गिल शतक लगाने से चूक गए मगर इसके बावजूद गिल ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. साल 2024 में गिल ने 800 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. गिल अब ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि साल 2024 में यशस्वी जयसवाल ने भी 800 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.

यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर

इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में यशस्वी पहले नंबर पर हैं. जायसवाल ने 11 टेस्ट मैचों में 1114 रन जमाए हैं. इस दौरान यशस्वी ने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इतना ही नहीं यशस्वी ने दोहरा शतक भी जड़ा है. जबकि गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 805 रन जड़े हैं. इस दौरान गिल ने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 119 रन रहा है.

मुंबई टेस्ट में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. जबकि इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए गिल और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया. वहीं पंत ने पहली पारी में 60 रन जमाए हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra