हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों को लेकर बीजेपी में उत्साह की लहर है. पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना में डूबे नजर आए. सुबह से आए रुझानों ने जहां एक ओर बीजेपी को लेकर जनता का मन क्या है ये बता दिया. इसके साथ ही कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस को भी धूल चटा दी. वहीं हरियाणा में बंपर जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है. कमल-कमल कर दिया है. आज नवरात्रि का छठा यानी मां कात्यायनी का दिन है. मां अपने हाथ में कमल का फूल धारण किए हुए हैं जो हम सबको आशीर्वाद दे रहीं हैं. ऐसे पावन दिन पर हरियाणा में लगातार तीसरी बार कमल खिला है.
हरियाणा के छोरा छोरी खूब धूम मचा रहे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हरियाणा के किसानों की उपज को हमारी सरकार दुनिया के मार्केट तक पहुंचाना चाहती है. हरियाणा खाने के तेल में आत्मनिर्भरता के मिशन को शक्ति देने वाला राज्य है. दुनिया भर में हरियाणा के युवाओं ने अपना लोहा मनवाया है. हरियाणा के छोरा-छोरी खूब धमाल मचा रहे हैं. भाजपा सरकार इन सभी क्षेत्रों में और अधिक निवेश को बढ़ावा देने वाली है. आने वाले समय में भारत दुनिया में खेलों की महाशक्ति बनने जा रहा है. इसमें हरियाणा के नौजवानों की भूमिका और बड़ी रहने वाली है.
बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं- PM मोदी
केंद्र हो या हरियाणा पिछले 10 सालों में बीजेपी की सरकार पर भ्रष्टाचार का एक दाग नहीं लगा है. हमने सिर्फ समर्पण भाव से जनता के विकास को लेकर काम किया. इसको लेकर मैं हरियाणा के सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की भरपूर प्रशंसा करता हूं. हरियाणा के विकास के लिए इन्होंने बहुत मेहनत की है. नेक नीयत और अच्छी नीति को सराहना मिलती है, तो काम करने की ऊर्जा और इच्छा भी दोगुनी बढ़ जाती है.
कांग्रेस हर संस्था पर दाग लगाना चाहती- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही निगल रही है. कांग्रेस एक ऐसा देश बनाना चाहती है जहां पर लोग अपनी ही विरासत से नफरत करते हों. जिस चीज पर देशवासी गर्व करते हैं उसे धूमिल करना चाहते हैं. चुनाव आयोग हो, देश की सेना हो, न्यायपालिका हो कांग्रेस हर संस्था पर दाग लगाना चाहती है. लोकसभा चुनाव से पहले भी इन लोगों ने कोहराम मचाया था. इनके अर्बन नक्सल साथी सुप्रीम कोर्ट तक गए, ताकि चुनाव आयोग की संवैधानिक निष्पक्षता पर बट्टा लगा सकें. आज भी कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है.
देशभक्तों को बांटने की साजिश को हरियाणा ने किया फेल- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस को हरियाणा ने दो टूक संदेश दे दिया है कि देश विरोधी राजनीति नहीं चलेगी. हरियाणा की हर बिरादरी, हर परिवार ने एकजुट होकर वोट दिया है. देशभक्ति से ओत प्रोत होकर वोट दिया है. देशभक्तों को बांटने की साजिश को हरियाणा के लोगों ने फेल कर दिया. भारत की शांति को खंडित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिशें की जा रही हैं. इस खेल में कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी और उनके चट्टे बट्टे शामिल हैं. हरियाणा ने इस साजिश को फेल कर दिया.
