World Cup में Rohit Sharma की आंखों में भले ही आंसू आए हो, लेकिन ICC को हुआ हजारों करोड़ का मुनाफा, जानें

साल 2023 में भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. इसका आयोजन 10 शहरों में हुआ था. मगर तब भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी और फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान खिताब से जरुर टीम इंडिया की झोली सूनी रह गई लेकिन इस वर्ल्ड कप से देश को हजारों करोड़ों का फायदा जरूर हुआ था.

2023 में टूर्नामेंट के दौरान देश को हुआ करोड़ों का फायदा

दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप के 10 महीने बाद 11 सितंबर को वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में करीब 45 दिन तक चले टूर्नामेंट से भारतीय अर्थव्यवस्था पर सीधे-सीधे 1.39 बिलियन डॉलर यानि 11,637 करोड़ रुपये का आर्थिक असर पड़ा था. ये आर्थिक फायदा मुख्य रूप से वर्ल्ड कप के 10 मेजबान शहरों के जरिए मिला था. जहां न सिर्फ स्टेडियमों में किए गए सुधार से निर्माण से जुड़ी गतिविधियों में आईसीसी और बीसीसीआई की ओर जबरदस्त निवेश किया गया. बल्कि इन शहरों में पर्यटकों की आवाजाही में भी इजाफा हुआ.

पर्यटन से सबसे ज्यादा कमाई

मेजबान शहरों का साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान विदेशी और घरेलू पर्यटकों ने भारी संख्या में रुख किया. जहां पर्यटकों ने ना सिर्फ मैच देखा बल्कि अन्य गतिविधियों में भी बराबर हिस्सा लिया. जिससे इन मेजबान शहरों को पर्यटकों के आने-जाने, रहने, घूमने-फिरने और खाने-पीने से करीब 7222 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. आईसीसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस वर्ल्ड कप को कुल 12.5 लाख लोगों ने देखा, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है. जिनमें से तकरीबन 75 फीसदी फैंस पहली बार वर्ल्ड कप देखने पहुंचे थे. इतना ही नहीं 19 फीसदी विदेशी दर्शकों ने पहली बार भारत का रुख किया था. साथ ही इस दौरान वर्ल्ड कप के आयोजन से अलग-अलग सेक्टर्स में कुल 48 हजार के करीब स्थायी और अस्थायी नौकरियां भी पैदा हुईं थीं. बता दें कि साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम किया था. लगातार 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी और भारतीय टीम को सिर्फ एक ही बार टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा. जो मौका बदकिस्मती से फाइनल मैच में आया.

 

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra