अखिलेश के ‘नवाब’ की निकाली योगी ने नवाबी, मिली महिला से गंदे काम की ऐसी सजा, टेंशन में आई डिंपल यादव !

कन्नौज में रविवार की रात करीब दो बजे सपा नेता नवाब सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सपा नेता के पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. सपा नेता को पुलिस ने उनके चौधरी चंदन महाविद्यालय से गिरफ्तार किया है. बता दें कि पकड़ा गया सपा नेता कोई आम नहीं, बल्कि पूर्व ब्लाक प्रमुख और डिंपल यादव के प्रतिनिधि रह चुके नवाब सिंह यादव हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने के लिए सपा नेता के पास पहुंची थी.

सपा नेता ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी अपनी बुआ के साथ सपा नेता के कालेज में नौकरी मांगने पहुंची थी. जहां सपा नेता नवाब सिंह यादव ने नाबालिग के पकड़े उतार दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपित सपा नेता का कहना है कि उनके राजनीतिक बढ़ते कद को देखकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. पीड़िता की मां और बुआ पहले समाजवादी पार्टी में थी जो कि अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं.

रिहाई की मांग कर रहे समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा

सपा नेता नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी की सुबह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में नवाब सिंह के समर्थक कोतवाली पहुंच गए. जहां समर्थकों ने सपा नेता की रिहाई की मांग की. जहां सीओ सदर कमलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ समर्थकों को कोतवाली से खदेड़ दिया. इसके बाद आरोपित सपा नेता को जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra