बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है लेकिन इसके कंटेस्टेट अभी भी शायद घर के अंदर ही हैं. जिसका उदाहरण ये है कि शो से बाहर आने के बाद भी कंटेस्टेंट एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालना बंद नहीं कर रहे हैं. जहां एक ओर अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल ने शो की विनर बनीं सना मकबूल को आड़े हाथों ले रखा है. तो वहीं सना मकबूल भी आए दिन अपने इंटरव्यूस में अरमान पर भड़ास निकालती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं अब अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने गांव की गोरी शिवानी को भी घसीटना शुरू कर दिया है.
शिवानी को पायल ने बताया डबल फेस
पायल मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पायल मलिक ने शिवानी के खिलाफ कई बातें फैंस के सामने रखी हैं. वीडियो में पायल कहती हैं कि “शिवानी जितनी भोली बन रही हैं. अपनी लैंग्वेज को लेकर शिवानी जो कर रही है. लैंग्वेज का जो कार्ड खेल रही थी. वहां हम तो ऐसे ही बात करते हैं, हम तो ऐसे ही बात करते हैं लेकिन बाहर निकलते ही. जैसे ही मीडिया के इंटरव्यू शुरू हुए शिवानी प्योर हिंदी में इंटरव्यू दे रही है. यहीं से डबल फेस का तो पता चल गया है.”
तुम अंदर विक्टिम कार्ड खेल रही थी- पायल
पायल मलिक अपने वीडियो में आगे कहती हैं कि “शिवानी बिगबॉस के घर के अंदर विक्टिम कार्ड खेल रही थीं. मैं तो गांव से हूं, मैं तो ऐसे ही बात करती हूं लेकिन बाहर निकलते ही शिवानी की हिंदी आ जाती है. वहीं जब सना मकबूल जीती तो शिवानी ने कहा कि हमारे तो ग्रुप से जीता. वरना इंटरव्यू में बोल रही थी कि सना मकबूल के कारण मैं बिग बॉस के घर से बाहर हो गई. अगर सना मुझे वोट कर देती तो ऐसा नहीं होता.”
पायल को खरी-खोटी सुना रहे यूजर्स
वहीं गांव की छोरी शिवानी पर भड़ास निकालने के बाद अब पायल को यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया है. यूजर्स पायल मलिक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पायल के इस वीडियो पर यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा – अपने घर पर भी थोड़ा ध्यान दो. एक ने लिखा, अब क्या कारण है बताओ. आपका बिग बॉस अभी भी खत्म नहीं हुआ है. चलो अच्छा है आपको काम तो मिला.
