पता लग गया किस वजह से बढ़ा था विनेश फोगाट का वजन, इस रिपोर्ट को पढ़कर सब जान जाएंगे आप ?

पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया हैं. पहलवान विनेश फोगाट 50 किलो वर्ग महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं थी. सेमीफाइनल में जीत के बाद जब उनका वजन मापा गया तो वो तय सीमा से ज्यादा निकला. जबकि विनेश का वजन पहले मुकाबले से पहले तौला गया तो वो 50 किलो से भी कम था लेकिन सेमीफाइनल में जीत के बाद ये वजन 52 किलो पार कर गया. अब सवाल ये उठता है कि आखिर कैसे कुछ ही घंटों में पहलवान विनेश फोगाट का वजन बढ़ गया.

एक छोटी सी मील ने विनेश को कराया डिस्क्वालिफाई

जब मंगलवार सुबह पहलवान विनेश फोगाट का वजन तौला गया तो वो 49 किलो 900 ग्राम था. फोगाट के नॉर्मल वजन की बात की करें तो वो लगभग 57 किलो है. विनेश ने पचास किलो वजन कम करने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन इस वजन पर बरकरार रहना बेहद ही मुश्किल काम था. सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मैच के बाद बहुत ही कम खाना खाया था. इसके बाद अचानक उनका वजन बढ़ गया. विनेश का वजन 52.7 किलो तक पहुंच गया था. जिसकी असल वजह ये हो सकती है कि लगातार तीन बाउट खेलने के बाद विनेश फोगाट काफी कमजोरी महसूस कर रही होंगी. इस वजह से फोगाट ने छोटी सी मील खाई और फिर अचानक उनका वॉटर वेट बढ़ गया.

वजन कम करने की विनेश ने की काफी कोशिशें

पेरिस से आई खबरों की मानें तो विनेश घंटों तक सौना रूम में बैठी रहीं. फोगाट ने रनिंग, स्किपिंग के अलावा साइकिलिंग भी की. यहां तक कि विनेश ने अपने बाल-नाखून तक काटे, अपना खून तक निकलवाया लेकिन इन सबके बाद भी विनेश का वजन 50 किलो, 100 ग्राम से ज्यादा पाया गया. ओलंपिक बॉक्सिंग के नियमों के अनुसार एक बॉक्सर अपनी कैटेगिरी से 100 ग्राम ज्यादा वजन की ही छूट मिलती है. मगर विनेश अपने वेट को मेंटेन नहीं रख पाईं, नतीजतन ओलंपिक में वो इतिहास रचने से चूक गईं.

सरकार सख्ती से इस मामले में पेश आए- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार से इस मामले में गंभीर होने के लिए कहा है. सिंह ने कहा है कि सख्ती से इस मामले में पेश आए. अगर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ भारत सरकार की मांग को नहीं मानता है तो इसका बहिष्कार किया जाए.

सपा मुखिया ने पूरे मामले की जांच की मांग की

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. अखिलेश ने कहा है कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि आखिर सच्चाई क्या है? पहलवान विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने की असली वजह क्या है?

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra