Budget 2024: बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, कर दिए इतने सारे ऐलान !

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस दौरान केंद्र में बनी एनडीए सरकार ने बिहार को भी कई बड़ी सौगातों से नवाजा है. इसमें सबसे अहम राज्य में दो नए एक्सप्रेस वे हैं. पटना-पूर्णिया 300 किमी और गया- बक्सर-भागलपुर 386 किमी के इन दोनों ही एक्सप्रेस वे पर 100-100 किमी के पैच में चालू वित्त वर्ष के अंदर ही काम शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 26000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दी. बजट भाषण में ऐलान के साथ ही राज्य में पहली बार एक्सप्रेस वे बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि दोनों एक्सप्रेस वे राज्य सरकार की आरे से प्रस्तावित एक्सप्रेस वे से पहले ही बन जाएंगे.पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे से पटना, वैशाली, बेगुसराय, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया के लोगों को फायदा होगा. वहीं, बक्सर, गया और भागलपुर को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे से बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

बिहार के लिए खोला सौगातों का पिटारा

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू का काफी अहम योगदान है. मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण में ही बिहार से ललन सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत आठ सांसदों को मंत्री बनाकर साफ कर दिया था, कि बिहार पर केंद्र सरकार इस बार फोकस करने वाली है. वहीं अब पहले ही बजट में केंद्र ने बिहार के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने अपना बजट भाषण पढ़ते हुए बताया कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी वाया किशनगंज 521 किलोमीटर और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे 719 किलोमीटर की डीपीआर पर पहले से काम चल रहा है.

केंद्र सरकार विजन 2047 के तहत कर रही काम

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल इन दोनों एक्सप्रेस वे का प्रोजेक्ट काफी पहले ही तैयार किया गया था, लेकिन किसी कारणवश इस पर काम शुरू नहीं हो पाया. वित्त मंत्री के मुताबिक इन दोनों प्रोजेक्ट की दबी फाइल को बाहर निकालते हुए सड़क परिवहन विभाग से इनकी डीपीआर तलब की गई है. प्रयास किया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में ही इन दोनों एक्सप्रेस के 100-100 किलोमीटर के पैच पर काम शुरू हो जाए. वित्त मंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार विजन 2047 के तहत काम कर रही है. इसके लिए सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने और समयवद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

एक्सप्रेस वे से जुड़कर इन जिलों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

वित्त मंत्री के मुताबिक भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका आदि जिलों से होते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में खत्म होगा. बड़ी बात यह कि इस एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे कनेक्ट होगा. इससे पश्चिम बंगाल से बिहार ही नहीं, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.

 

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra