लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद अब विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जहां एक ओर राहुल गांधी लोकसभा चुनावों में बनाई पैठ को मजबूत करने के लिए और विधानसभा चुनावों में अन्य राज्यों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार जुटे हुए हैं. वहीं इस बीच जातिवाद को लेकर देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. बात करें महाराष्ट्र की तो यहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद अक्टूबर-नवंबर में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं.
“जो करेगा जात की बात, उसको कसकर मारूंगा लात”
देश में जातिगत राजनीति की सियासी हलचल के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का तीखा बयान सामने आया है. गडकरी ने गोवा के एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की पॉलिटिक्स हो रही है. मैं जात-पात को नहीं मानता. जो करेगा जात की बात, उसको कसकर मारूंगा लात. उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40% मुसलमान हैं. मैंने उनको पहले ही कहा है, मैं RSS वाला हूं, हाफ चड्ढी वाला हूं. किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े. जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा.
शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी के चुनाव जीतने का किया दावा
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने NCP-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.
जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों (शिंदे और उद्धव) में बंट चुकी है. शरद पवार की NCP भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है. शरद पवार ने हाल में दावा किया कि महाराष्ट्र में इस साल चुनाव में महाविकास अघाड़ी (NCP(शरद पवार)+ कांग्रेस+ शिवेसना-उद्धव गुट) 225 सीटें जीतेगा.
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में NDA को 19 सीटें मिली थीं
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित गुट) ने मिलकर चुनाव लड़ा था. तीनों पार्टियां मिलकर सिर्फ 19 सीटें ही जीत सकी थीं. इनमें भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुटे) ने 9-9 और NCP (अजित गुट) ने 1 सीट जीती. वहीं, INDIA ब्लॉक ने 28 सीटें जीतीं. कांग्रेस ने 13, शरद पवार की NCP ने 8 और शिवसेना (ठाकरे गुट) ने 7 सीटें जीतीं. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता.
