अनंत की मां नीता अंबानी को क्यों पसन्द है लाल रंग की साड़ी, आखिर क्या है खास कनेक्शन, जानें इस रिपोर्ट में

कोई आम इंसान हो या खास अक्सर धार्मिक आयोजनों में पारंपरिक परिधान ही पहनता है. कुछ लोग हर धार्मिक आयोजन में किसी एक खास रंग के कपड़े पहनना ही पसंद करते हैं तो कुछ लोग इन बातों पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अक्सर धार्मिक आयोजनों और कुछ खास मौकों पर किस रंग के कपड़ों को पहनना अक्सर पसंद करती हैं. नहीं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है

फैशनेबल होने के साथ ही धार्मिक भी हैं नीता अंबानी

नीता अंबानी के फैशन सेंस और स्टाइल का तो हर कोई कायल है. साथ ही अपने आउटफिट को लेकर नीता अंबानी सुर्खियों में भी छाई रहती हैं. इस मामले में तो नीता अंबानी बड़े-बड़े फिल्मी सितारों तक को पीछे छोड़ देती हैं. नीता अंबानी फैशनेबल होने के साथ ही काफी धार्मिक भी हैं. कोई धार्मिक आयोजन हो या फिर हाल ही में अनंत-राधिका की शादी से पहले रखी गई चौकी हो हर जगह नीता अंबानी को लाल रंग के कपड़ों में ही देखा गया है. नीता अंबानी भले ही साड़ी पहने या फिर सलवार-सूट उसका रंग लाल ही होता है. इस तरह के पारंपरिक परिधानों में नीता अंबानी लगती भी बला की खूबसूरत हैं.

मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय रंग है लाल

अब सवाल ये उठता है कि क्या लाल रंग नीता अंबानी का पसंदीदा रंग है जिस कारण वे अक्सर लाल रंग के स्टाइलिश कपड़ों में ही नजर आती हैं या फिर इसका कोई धार्मिक पहलू है. दरअसल, हिंदू मान्यताओं के अनुसार लाल रंग काफी शुभ माना जाता है. शादी के समय में भी लड़कियां लाल रंग के कपड़े पहनकर सात फेरे लेती हैं. ऐसे में किसी भी पूजा में लाल रंग के कपड़े पहनकर भक्त आराधना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि लाल रंग से मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. लाल रंग सौभाग्य, उमंग, ऊर्जा , साहस, महत्वाकांक्षा, क्रोध, उत्तेजना, उत्साह, नवजीवन और पराक्रम का भी प्रतीक है. धार्मिक दृष्टि से भी लाल रंग का अत्यधि‍क महत्व है. देवी साधना में यह बेहद महत्वपूर्ण है. लाल रंग महत्वकांक्षा और दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देता हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra