टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के रास्ते अलग हो गए है. इसका कारण को विवाद नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल है जो कि टी20 वर्ल्ड जीतने तक ही था. अब राहुल द्रविड़ टीम के कोच नहीं रहे हैं उनकी जगह गौतम गंभीर ने ले ली है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के सम्मान में एक इमोशनल पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है. इस पोस्ट में टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने तक हर कदम पर साथ देने के लिए रोहित ने राहुल का धन्यवाद किया है साथ ही एक खुलासा भी किया है कि उनकी पत्नी रितिका राहुल द्रविड़ को उनकी वर्क वाइफ मान चुकी थीं.
द्रविड़ को उनकी वर्क वाइफ मान चुकी थीं रितिका
रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लिखा, ‘मैं अपनी भावनाओं को ठीक से जाहिर करने के लिए सही शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा, इसलिए ये मेरी एक कोशिश है.’ रोहित ने लिखा, ‘बचपन से ही लाखों-करोड़ों लोगों की तरह मैंने आपको सम्मान की नजरों से देखा है और मैं काफी लकी था कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला. आप इस खेल के दिग्गज हैं लेकिन आपने अपनी उपलब्धियों को दरवाजे पर छोड़कर बतौर कोच हमारी टीम से जुड़े. आप उस स्तर पर आ गए जहां हम सभी आपसे कुछ भी कहने के लिए काफी सहज थे. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. रोहित ने आगे लिखा, ‘मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ के तौर पर देखती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भी आपको ऐसा कहने का मौका मिला. ये एकलौती चीज थी जो आपकी उपलब्धियों की फेहरिस्त में नहीं थी और मैं बहुत खुश हूं कि ये हमने मिलकर हासिल किया. राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
आईपीएल में केकेआर के बन सकते हैं मेंटॉर
वहीं राहुल द्रविड़ का टीम के हेड कोच के पद से कार्यकाल खत्म होने के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है. अब हर ओर इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि राहुल द्रविड़ आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. राहुल द्रविड़ कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बन सकते हैं. क्योंकि केकेआर के मेंटॉर रह चुके गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं तो केकेआर में मेंटॉर की सीट खाली है.
