टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत की झोली में डालने में एक खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई है. अब इस खिलाड़ी के आईसीसी मंथ ऑफ द प्लेयर के खिताब से नवाजा गया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे. आईसीसी मंथ ऑफ द प्लेयर का खिताब बुमराह ने रोहित शर्मा को हराकर हासिल किया है. आपको बता दें कि इस खिताब के लिए जून महीने में जसप्रीत बुमराह के साथ रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भी नॉमिनेट किया गया था.
ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने से खुश हूं- बुमराह
वहीं खिताब मिलने पर बुमराह ने कहा “कि मुझे जून के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत खुशी है. यूएसए और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार हफ़्तों के बाद यह मेरे लिए एक विशेष सम्मान है. एक टीम के रूप में हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ था, और मुझे इस व्यक्तिगत सम्मान को सूची में जोड़ने में खुशी हो रही है. टूर्नामेंट में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया और अंत में ट्रॉफी उठाना अविश्वसनीय रूप से विशेष है, और मैं उन यादों को हमेशा अपने साथ रखूंगा. मैं अपने कप्तान रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उसी अवधि में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं, और मैं विजेता के रूप में चुने जाने पर विनम्र हूं.” दिग्गज गेंदबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, “अंत में, मैं अपने परिवार, अपने सभी साथियों और कोचों के साथ-साथ मेरे लिए वोट करने वाले प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनका समर्थन मुझे सर्वश्रेष्ठ क्षमता से प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करता है.”
सुपर 8 में भी काबिले तारीफ रहा बुमराह का प्रदर्शन
बता दें कि टूर्नामेंट के सुपर 8 में उन्होंने फिर से कमाल की गेंदबाजी की. तीन मैचों में कुल छह विकेट लिए. इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड पर भारत की सेमीफाइनल में 12 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 18 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया था.
