श्रीदेवी की फिल्म नगीना का गाना “मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन तू सपेरा” तो आप सबको याद होगा. मगर यदि असल जिंदगी में कोई सांप किसी इंसान का दुश्मन बन जाए तो आप सोच सकते हैं कि क्या होगा. यूपी के फतेहपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक युवक के पीछे सांप पड़ा है. हर बार सांप युवक को काटता है परिजन इलाज कराते हैं जैसे ही वो ठीक होकर आता है फिर से सांप काट लेता है. ऐसा लगता है कि सांप ने युवक की जान लेने की ठानी है. युवक अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर रहता है तो सांप वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ता है. युवक जहां जाता है सांप उसे वहां पर जस लेता है. वहीं सांप के डर से युवक और उसके परिजन दहशत में हैं.
2 जून को पहली बार सांप ने विकास को डसा
दरअसल यूपी के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास दुबे को डेढ़ माह के अंदर छ्ह बार सांप डस चुका है. विकास की मानें तो सांप ने पहली बार 2 जून को उसे डसा था जब रात 9 बजे वह अपने बिस्तर से उतरा. परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब विकास घर वापस आया. तो फिर से 10 जून को उसी सांप ने युवक को डस लिया. फिर विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 7 दिन बाद 17 जून को फिर सांप ने युवक को डस लिया. फिर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया युवक ठीक हो गया. फिर चौथी बार सांप ने सात दिन भी नहीं बीतने दिए चौथे दिन ही युवक को डस लिया. परिजन फिर युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे इस बार डॉक्टर भी हैरान रह गए कि एक ही युवक को एक ही सांप 4 बार कैसे डस सकता है.
शनिवार और रविवार को ही काटता है सांप
चौथी बार सांप के काटने के बाद युवक के मन में सांप की दहशत समा गई. अब जैसे ही सांप युवक को काटने वाला होता है युवक को पहले ही आभास हो जाता है कि सांप उसे काटने वाला है. चौथी बार सांप के डसने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर युवक अपनी मौसी के घर शहर स्थित राधानगर में रहने के लिए चला गया. जहां शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे उसे घर में ही सांप ने फिर डस लिया.परिजनों ने उसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद परिजन उसे घर ले गए. इसके बाद विकास मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव मे ही 6 जुलाई को अपने चाचा संतोष दुबे के घर के अंदर दोपहर को सो रहा था, जहां सांप ने छठी बार काट लिया. सर्पदंश से उसकी हालत खराब हो गई और परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का यह भी कहना है कि उसे जब भी सांप ने काटा है तो शनिवार और रविवार का दिन था और सांप काटने से पहले ही उसे इस चीज का प्रत्येक बार आभास हो जाता है.
युवक की जान का दुश्मन बना सांप
विकास दुबे का हर बार इलाज करने वाले शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ. जवाहरलाल का कहना है कि यह हैरान करने वाला संयोग है. हर बार उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और इमरजेंसी दवाएं देकर इलाज करते हैं. वह ठीक होकर घर चला जाता है. हर बार उसके शरीर पर क्लियर स्नेक बाइट के निशान मिलते हैं. वहीं विकास दुबे का कहना है कि वह परेशान हो गया है. हर पल दहशत बनी रहती है, हर बार सांप काटने से पहले उसको आभास होने लगता है कि उसको सांप काटने वाला है. हर बार इलाज में रुपये भी लग रहे हैं. वहीं विकास के मामा कामतानाथ ने बताया कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है. जब विकास को तीसरी बार सांप ने काटा था तो घर के कई लोग सामने मौजूद थे. सांप काट कर निकल गया. काफी खोजा भी गया लेकिन सांप नहीं मिला.
