Mandhana-Palash की शादी पर सस्पेंस बरकरार! अब शादी की नई तारीख ने मचाई खलबली, परिवार बोला-“कुछ भी मत उड़ाओ!”

सिंगर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों 23 नवंबर को शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे सामने आने लगे। अब एक बार फिर कपल की नई शादी की तारीख वायरल हो रही है, जिसके चलते फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई नई वेडिंग डेट

हाल ही में कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि स्मृति और पलाश अब 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दावों ने इंटरनेट पर तेजी से जोर पकड़ा और दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गईं। हालांकि अब तक पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ने खुद इन खबरों की पुष्टि नहीं की है और न ही किसी नई डेट की घोषणा की है।

भाई श्रवण का आया बयान, वायरल डेट को बताया अफवाह

शादी की नई तारीख को लेकर बढ़ते शोर के बीच स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने स्थिति साफ की है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी नई डेट की जानकारी नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल शादी पोस्टपोन ही है और 7 दिसंबर वाली तारीख सिर्फ एक अफवाह है। उनके इस बयान के बाद वायरल डेट की सच्चाई साफ हो गई है।

क्यों टली थी शादी?

स्मृति और पलाश की शादी पोस्टपोन होने के पीछे कई बातें सामने आईं। दरअसल, 22 नवंबर की रात स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते शादी आगे बढ़ानी पड़ी। वहीं, पलाश मुच्छल भी अचानक बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान सोशल मीडिया पर यह दावा फैलने लगा कि शादी टलने की असली वजह पलाश का एक कोरियोग्राफर के साथ कथित अफेयर है। हालांकि इन अफवाहों पर न तो स्मृति और न ही पलाश ने कोई प्रतिक्रिया दी है। लेकिन स्मृति द्वारा अपने सोशल मीडिया से शादी के पोस्ट डिलीट करने पर इन चर्चाओं को और हवा मिली।

इंस्टाग्राम एक्टिविटी ने बढ़ाई उत्सुकता

अफवाहों के बीच दोनों की हाल की सोशल मीडिया गतिविधियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम बायो में ‘नज़र ना लगे’ वाला इमोजी जोड़ दिया है। इसके अलावा, दोनों अब भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं। यह देखकर फैंस एक बार फिर मानने लगे हैं कि दोनों के रिश्ते में सब ठीक है और वे जल्द ही शादी कर सकते हैं।

फिलहाल फैंस को करना होगा इंतजार

नई डेट वायरल होने के बावजूद, कपल की तरफ से किसी भी शादी की तारीख की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में फैंस को अभी भी उनके आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra