दिसंबर का महीना शुरू होते ही थिएटर्स में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि इस बार हर हफ्ते कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड तीनों ही इंडस्ट्री की फिल्में बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। महीने के पहले हफ्ते में ही एक्शन, रोमांस और थ्रिल से भरपूर फिल्मों का ऐसा लाइनअप है कि थिएटर्स खचाखच भरे रहने की पूरी उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस पर जहां एक तरफ बॉलीवुड बारीकी से कदम बढ़ाएगा, वहीं साउथ सिनेमा अपनी धांसू फिल्मों के साथ जबरदस्त मुकाबला पेश करेगा।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का मेगा रिलीज
इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में है रणवीर सिंह की गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’, जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन की जोड़ी ताज़गी भरा रोमांस दिखाने वाली है। इसके साथ ही आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे, जिससे फिल्म और भी दमदार बन जाती है।
‘अखंडा 2 – तांडवम्’ की जबरदस्त वापसी
नंदमुरी बालाकृष्णा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2 – तांडवम्’ भी इसी दिन दर्शकों के बीच आ रही है। बोयापति श्रीनु के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक जोरदार एक्शन ड्रामा पेश करती है। फिल्म में आदि पिनिसेट्टी मुख्य विलेन की भूमिका निभाएंगे। साथ ही ‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा की मौजूदगी भी फिल्म की चर्चा बढ़ा रही है।
मामूटी की मिस्ट्री थ्रिलर ‘कलमकावल’
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मामूटी भी 5 दिसंबर को अपनी नई मलयालम क्राइम-मिस्ट्री थ्रिलर ‘कलमकावल’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। यह फिल्म जितिन के. जोश का डायरेक्शनल डेब्यू है। फिल्म में गिबिन गोपीनाथ और राजिशा विजयन भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।
तमिल फिल्मों का डबल डोज़
तमिल सिनेमा भी इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मों के साथ अपनी मजबूती दिखाने को तैयार है। ‘वा वाथियार’ एक एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें कार्थी मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ कीर्ति शेट्टी नज़र आएंगी। वहीं दूसरी तरफ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘गेम ऑफ लोन्स’ अभिषेक लेसली के निर्देशन में बनी है, जिसमें अभिनय किंगर और अथविक जालंधर लीड रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी के कारण पहले से उत्सुकता बना चुकी है।
‘धीरम’ का रहस्यमयी रंग
मलयालम सिनेमा की ओर से एक और थ्रिलर ‘धीरम’ इस हफ्ते रिलीज होने वाली है, जिसमें इंद्रजीत सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म रहस्य और सस्पेंस से भरी कहानी पेश करने वाली है।
हॉलीवुड का हॉरर सीक्वल भी तैयार
हॉलीवुड की लोकप्रिय हॉरर-मिस्ट्री सीरीज का अगला हिस्सा ‘फाइव नाइट्स एट फ्रेडी 2’ भी 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रहा है। 2023 में रिलीज हुए पहले भाग की सफलता के बाद यह सीक्वल दर्शकों को और गहरी दहशत और रोमांच देने का वादा करता है।