केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP का 8.2% की तेज़ रफ्तार से बढ़ना सरकार के निरंतर सुधारों और बिजनेस को आसान बनाने वाले फैसलों की बड़ी सफलता को दर्शाता है। गुजरात में आयोजित एक नेशनल यात्रा के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में ट्रेड से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद भारत ने फिर साबित किया है कि वह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
सरकारी सुधारों से बढ़ा विकास
पीयूष गोयल के मुताबिक घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और कारोबार चलाने को आसान बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इन नीतियों का असर सीधे GDP ग्रोथ पर दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि 8.2% की वृद्धि दर यह संकेत देती है कि सुधारों ने न सिर्फ इंडस्ट्री की क्षमता बढ़ाई है, बल्कि रोजगार, उत्पादन और निवेश के माहौल को भी मजबूत किया है।
एक्सपोर्ट में दिख रही मजबूती
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय साल में एक्सपोर्ट में भी सकारात्मक उछाल देखने को मिला है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-अक्टूबर के बीच माल का निर्यात 0.63% बढ़कर 254.25 बिलियन डॉलर पहुंच गया। वहीं, इम्पोर्ट भी 6.37% बढ़कर 451.08 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। गोयल ने कहा कि नए आंकड़ों ने उन आशंकाओं को गलत साबित किया है, जिनमें आर्थिक सुस्ती की बात कही जा रही थी।
सर्विसेज सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन
रिपोर्ट के अनुसार इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सर्विसेज एक्सपोर्ट भी लगातार बेहतर हुआ है। अप्रैल-अक्टूबर 2024 की तुलना में इस बार सर्विसेज एक्सपोर्ट बढ़कर 237.55 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 8.2% GDP ग्रोथ में सरकारी निवेश, सर्विसेज सेक्टर की मांग, उद्योगों के बेहतर उत्पादन और उपभोक्ताओं की बढ़ी खरीदारी का बड़ा योगदान रहा है। साथ ही, पिछले साल के कम बेस ने भी इस बार बेहतर आंकड़े हासिल करने में मदद की।
मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में उछाल
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में यह भी बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 9.1% की रफ्तार से बढ़ा है, जबकि कंस्ट्रक्शन सेक्टर 7.2% की वृद्धि के साथ आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताया, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निरंतर सुधारों, लोगों की बढ़ती खरीदारी और मजबूत वित्तीय प्रबंधन की वजह से भारत वैश्विक वृद्धि का प्रमुख इंजन बना हुआ है।