टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद अब ध्यान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज पर है। फॉर्मेट बदलने के साथ ही टीम में भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि टीम में दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा वापस आ गए हैं। इनके आने से टीम की बल्लेबाजी और अनुभव दोनों मजबूत हुए हैं। हालांकि कप्तानी में बदलाव सबसे बड़ा फैसला साबित हुआ है, क्योंकि चोटिल शुभमन गिल की जगह इस बार कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं।
प्लेइंग-11 में बल्लेबाजी क्रम को लेकर राहुल का खुलासा
रांची में 30 नवंबर से सीरीज की शुरुआत हो रही है और उससे पहले 29 नवंबर को केएल राहुल पहली बार वनडे कप्तान के रूप में मीडिया के सामने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक अहम बात साफ कर दी—कि वह इस पूरी सीरीज में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। राहुल ने कहा कि वह छठे नंबर पर उतरेंगे। उनका मानना है कि इस पोजिशन पर खेलकर वह टीम को स्थिरता दे पाएंगे और जरूरत पड़ने पर मैच के हिसाब से खेल बदल सकेंगे।
ऋषभ पंत को खेलने का मौका और उनकी भूमिका
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम में लौटे ऋषभ पंत को लेकर भी बड़ा सवाल था कि वह प्लेइंग-11 में जगह बना पाएंगे या नहीं। इस पर राहुल ने स्पष्ट किया कि पंत टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और उनकी बैटिंग क्षमता सबने देखी है। राहुल ने बताया कि पंत सिर्फ बल्लेबाज के रूप में भी खेल सकते हैं, लेकिन अगर वह प्लेइंग-11 का हिस्सा होते हैं तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वही निभाएंगे। यानी पंत की वापसी केवल एक भूमिका तक सीमित नहीं होगी, बल्कि वे दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
गायकवाड़ को मिलेगा भरोसे का इनाम
करीब दो साल बाद इस फॉर्मेट में लौट रहे ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी सवाल उठे। हालांकि राहुल ने यह तो नहीं बताया कि वह रांची वनडे में खेलेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस सीरीज में गायकवाड़ को निश्चित रूप से मौका दिया जाएगा। राहुल ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि जो भी मौके उन्हें अब तक मिले हैं, उसमें उन्होंने दम दिखाया है और टीम मैनेजमेंट उनकी क्षमता पर यकीन करता है