महिला प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने एक ऐसा फैसला लेकर सभी का ध्यान खींच लिया, जिसमें भविष्य की एक बड़ी स्टार की झलक दिखाई देती है। टीम ने हरियाणा की 16 साल की युवा ओपनर दिया यादव को खरीदकर उन्हें पहली बार WPL में खेलने का मौका दिया है। इस चयन के साथ ही दिया ने इतिहास रच दिया है और वे इस लीग की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। जिस तरह कुछ साल पहले वैभव सूर्यवंशी ने 13 साल की उम्र में आईपीएल में उतरकर सबको चौंकाया था, उसी तरह अब क्रिकेट फैन्स को दिया से भी वैसी ही चमक की उम्मीद है।
कौन हैं 16 साल की धमाकेदार ओपनर दिया यादव?
दिया यादव हरियाणा की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली एक शानदार ओपनर हैं। कम उम्र के बावजूद उनके खेल में गजब की परिपक्वता और निडरता देखी जाती है। वह तेज गेंदबाजों की लय बिगाड़ने के लिए जानी जाती हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर का पहला बड़ा शतक जमाया था और सुर्खियों में छा गई थीं। वीमेंस अंडर-15 वनडे कप में दिल्ली के खिलाफ दिया ने नाबाद 124 रन की शानदार पारी खेलकर यह साबित किया कि वे भविष्य की स्टार बनने की क्षमता रखती हैं।
टी20 में भी दिया का कमाल, विरोधियों पर भारी पड़ा स्ट्राइक रेट
दिया यादव ने हाल ही में सीनियर वीमेंस इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 पारियों में 30.20 की औसत से 151 रन बनाए और करीब 150 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा, जो टी20 क्रिकेट में बेहद प्रभावशाली माना जाता है। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों में दिया तीसरे स्थान पर रहीं और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहीं।
दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों लगाया दांव?
अगर दिया के T20 करियर की कुल बात करें, तो उन्होंने 19 पारियों में लगभग 40 की औसत से 590 रन बनाए हैं और उनके खाते में कुल 4 अर्धशतक दर्ज हैं। उनकी बल्लेबाजी में स्ट्रोक की बेहतरीन टाइमिंग और बड़े शॉट खेलने की क्षमता साफ दिखती है। यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर भरोसा जताते हुए भविष्य की मजबूत ओपनर के रूप में उन्हें टीम में शामिल किया।
दिया यादव की WPL में एंट्री सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के भविष्य का संकेत भी है। उनकी प्रतिभा, निडर खेल और तेजी से रन बनाने की क्षमता बताती है कि आने वाले समय में यह युवा खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट की नई पहचान बन सकती है।