Doha में गूंजेगा भारत का जलवा, राइजिंग स्टार एशिया कप में उतरेगी इंडिया ए टीम, अंडर-19 के हीरो वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा मौका

कतर की राजधानी दोहा में 14 नवंबर से राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का एक बड़ा मंच माना जा रहा है। इस बार भारत की इंडिया ए टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है, जिसमें कई उभरते हुए सितारों को मौका दिया गया है। सबसे ज्यादा चर्चा में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है।

वैभव सूर्यवंशी के लिए बड़ा मौका

वैभव सूर्यवंशी के लिए यह टूर्नामेंट करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है। अब वह पहली बार सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे। टीम में जितेश शर्मा, नेहाल वढेरा और युद्धवीर सिंह चरक जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन स्टार्स के साथ खेलना वैभव के अनुभव को और मजबूत करेगा। फैंस को भी इस युवा बल्लेबाज से बड़ी उम्मीदें हैं, जिन्होंने जूनियर स्तर पर अपने दमदार खेल से सबका ध्यान खींचा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैभव का मजेदार वीडियो

इसी बीच वैभव सूर्यवंशी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह साथी खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। युद्धवीर उनसे मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि “हम दोनों में से बड़ा कौन लग रहा है?” इस पर पास खड़ा खिलाड़ी जवाब देता है कि “वैभव थोड़ा बड़ा लग रहा है।” यह सुनकर सभी हंस पड़ते हैं और वैभव मजाकिया अंदाज में “नो कमेंट्स” कहकर मुस्कुराते हैं।

बालों पर हुआ मजाक, वैभव का मजेदार जवाब

वीडियो में आगे युद्धवीर, वैभव के बालों को देखकर कहते हैं कि “बालों में जेल लगा रखा है।” इस पर वैभव तुरंत हंसते हुए कहते हैं, “मां कसम जेल नहीं लगाया।” तभी एक और खिलाड़ी मजाक करते हुए बोलता है, “मुंडा कतर चला।” यह हल्का-फुल्का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान की टक्कर

राइजिंग स्टार एशिया कप में भारत ए टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए की टीमें शामिल हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 14 नवंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि 16 नवंबर को उसे पाकिस्तान से भिड़ना है। ओमान के खिलाफ मैच 18 नवंबर को होगा। इसके बाद 21 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल और 23 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

इंडिया ए की मजबूत टीम

इंडिया ए टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथों में है। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्या, आशुतोष शर्मा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, गुरजनप्रीत सिंह, विजय कुमार व्यस्क, हर्ष दुबे, अभिषेक पोरेल और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। यह टीम अनुभव और जोश का शानदार मेल है, जो एशिया कप में जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra