भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल जमकर तैयारी में जुटी है और खिलाड़ी नेट्स पर खूब मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है। टीम के एक युवा ऑलराउंडर को पहले टेस्ट से पहले ही टीम से रिलीज कर दिया गया है।
स्क्वॉड से बाहर हुए नितीश कुमार रेड्डी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। टीम के असिस्टेंट कोच टेनडेशकाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही संकेत दे दिए थे कि नितीश पहले मैच में नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट ने अब उन्हें राजकोट में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए भारत ए टीम से जुड़ने का मौका दिया है। दरअसल, नितीश हाल ही में चोट से उबरे हैं और टीम चाहती है कि वह पहले पूरी तरह मैच फिटनेस हासिल कर लें।
चोट के बाद वापसी, लेकिन प्लेइंग इलेवन से बाहर
नितीश कुमार रेड्डी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वनडे सीरीज के दौरान उनके पैर की क्वाड्राइसेप्स मसल में चोट लग गई थी। इसके अलावा गर्दन में जकड़न की समस्या के कारण उन्हें टी20 सीरीज के शुरुआती मैचों से भी बाहर रहना पड़ा। हालांकि अब वे पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं और प्रैक्टिस सेशन में भी पूरे जोश के साथ अभ्यास कर रहे थे। इसके बावजूद, टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस समय अनुभव और गेम टाइम देने के लिए टेस्ट टीम से हटाकर भारत ए में भेजने का फैसला किया है।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में जुड़ेंगे नितीश
राजकोट में भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 नवंबर से शुरू होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान तिलक वर्मा के हाथों में होगी, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। नितीश के शामिल होने से भारत ए टीम की ताकत और बढ़ेगी। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह यहां अच्छा प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों साबित करेंगे।
टीम इंडिया का फोकस पहला टेस्ट जीतने पर
वहीं, सीनियर भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरने को तैयार है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की नजरें शुरुआती टेस्ट जीतकर सीरीज पर बढ़त बनाने पर होंगी। टीम का लक्ष्य घरेलू मैदान पर लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रखना है।