Australia में फिर टीम इंडिया का जलवा, ब्रिसबेन में बरसे गिल-अभिषेक के चौके, टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने का अपना सुनहरा सिलसिला जारी रखा है। पांच मैचों की इस रोमांचक टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 से बाजी मारी। ब्रिसबेन में खेले गए आखिरी मुकाबले में बारिश ने मैच का मज़ा जरूर खराब कर दिया, लेकिन सीरीज भारत के नाम रही। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीत है, जिसने टीम इंडिया के अपराजेय रिकॉर्ड को और मजबूत कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि सीरीज का पहला और आखिरी दोनों मैच बारिश के कारण रद्द हो गए, और दोनों में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा था।

गिल और अभिषेक की तूफानी शुरुआत पर पानी फिरा

ब्रिसबेन में शनिवार 8 नवंबर को खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। गिल ने शानदार टाइमिंग के साथ चौकों की झड़ी लगा दी और एक ही ओवर में चार चौके जड़ दिए। वहीं अभिषेक को दो बार जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने महज 4.5 ओवर में 52 रन बना लिए थे और कोई विकेट नहीं गंवाया था। लेकिन जैसे ही भारतीय पारी गति पकड़ रही थी, बिजली कड़कने और तेज तूफान के कारण मैच रोकना पड़ा। करीब दो घंटे के इंतजार के बाद बारिश नहीं थमने पर अंपायर्स ने मैच रद्द घोषित कर दिया। उस समय गिल 16 गेंदों में 29 और अभिषेक 13 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद थे।

लगातार पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया में अपराजेय भारत

इस रद्द मैच के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीत ली और ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांचवीं बार टी20 सीरीज अपने नाम की। भारत का यह प्रदर्शन बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी टीम अब पूरी तरह हावी हो चुकी है। खास बात यह भी रही कि टीम इंडिया ने सीरीज में शुरुआती पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और लगातार दो मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के लिए यह जीत बेहद खास रही, क्योंकि दोनों ने मिलकर युवा खिलाड़ियों को मौके दिए और उनका भरोसा कायम रखा।

2023 से नहीं हारी कोई टी20 सीरीज

भारतीय टीम का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन 2023 से अब तक शानदार रहा है। इस अवधि में टीम इंडिया ने 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती हैं और एक ड्रॉ रही है। साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के खिताब भी अपने नाम किए हैं। मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में दुनिया की सबसे स्थिर और मजबूत टीम बन चुकी है। अब भारत अगली टी20 सीरीज जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा, जहां उसका लक्ष्य इसी जीत की लय को बनाए रखना होगा।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra