Team India का ऑस्ट्रेलिया में जलवा! चौथे टी20 में 48 रन से धमाकेदार जीत, सीरीज में 2-1 की बढ़त

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मुकाबले में शानदार अंदाज़ में 48 रन से हराया। गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल मैदान पर पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलते हुए भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 119 रन पर सिमट गई।

शुभमन गिल और मिडल ऑर्डर ने संभाली पारी

भारतीय पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन टॉप ऑर्डर ने टीम को संभाले रखा। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 117 का रहा। अभिषेक शर्मा ने 28 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में तेज़ 22 रन जोड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 10 गेंदों पर 20 रन ठोके, लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। तिलक वर्मा और जितेश शर्मा इस मैच में असफल रहे। आखिरी ओवर्स में अक्षर पटेल (21 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (12 रन) ने तेज़ रन बटोरे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने 3-3 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत पर लगा ब्रेक

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा अच्छी शुरुआत के साथ किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही मैच का रुख बदल दिया। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने मिलकर कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। अक्षर ने ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (25) और जॉश इंग्लिस (12) को आउट कर शुरुआती झटके दिए। इसके बाद शिवम दुबे ने कप्तान मिचेल मार्श (30) और धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड (14) को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाज़ी से ढही ऑस्ट्रेलियाई पारी

डेविड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह बिखर गई। 12वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/4 था, लेकिन अगले कुछ ओवरों में उनकी पूरी पारी 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। आखिरी झटके दिए वॉशिंगटन सुंदर ने, जिन्होंने अपने सिर्फ 8 गेंदों के स्पैल में 3 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। सुंदर की सटीक गेंदबाज़ी और दुबे-अक्षर की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने भारत को शानदार जीत दिलाई।

सीरीज में भारत की मजबूत पकड़

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज हारने का खतरा टाल दिया, बल्कि 2-1 की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया में अपना दबदबा कायम रखा। ऑलराउंडर्स के कमाल और गेंदबाजों की सटीक योजना ने यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करने की काबिलियत रखती है। अब सभी की निगाहें आखिरी मुकाबले पर हैं, जहां भारत सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra