Wedding सीजन में छा जाएं इन स्टाइल टिप्स से! हर बॉडी टाइप के लिए खास आउटफिट गाइड

शादी का मौसम आते ही सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि आखिर पहनें क्या? मार्केट में इतने खूबसूरत आउटफिट्स नजर आते हैं कि समझ नहीं आता साड़ी लें, लहंगा या फिर कोई स्टाइलिश गाउन। लेकिन असली राज यही है कि हर आउटफिट हर किसी पर अच्छा नहीं लगता। अपने शरीर के शेप के हिसाब से कपड़े चुनना ही आपको सबसे सुंदर दिखा सकता है।

आवरग्लास शेप – हर आउटफिट में परफेक्ट लुक

अगर आपकी कमर पतली है और बस्ट और हिप्स लगभग बराबर हैं, तो आप बेहद लकी हैं। इस शेप में लगभग हर तरह का आउटफिट सूट करता है। आपके लिए मेरमेड कट गाउन, फिटेड लहंगा या बॉडीकॉन साड़ी शानदार विकल्प हैं। ये आपकी कमर को उभारते हैं और आपको ग्रेसफुल, एलीगेंट लुक देते हैं।

पियर शेप – बैलेंस्ड लुक के लिए फ्लेयर चुनें

अगर आपके हिप्स ऊपरी हिस्से से चौड़े हैं, तो आपका बॉडी टाइप पियर शेप कहलाता है। इस शेप के लिए A-line लहंगा या फ्लेयर्ड गाउन सबसे बढ़िया रहते हैं। ये आपके हिप्स को संतुलित दिखाते हैं और फिगर को स्लिम बनाते हैं। साड़ी पहनते समय जॉर्जेट या क्रेप जैसे हल्के कपड़े चुनें ताकि नीचे का हिस्सा ज्यादा भारी न लगे।

एप्पल शेप – हाई-वेस्ट स्टाइल से छिपाएं पेट

अगर आपका पेट थोड़ा निकला हुआ है या बस्ट एरिया ज्यादा है, तो आपके लिए हाई-वेस्ट लहंगा या एम्पायर कट गाउन सही रहेंगे। ये आपके पेट को छिपाते हैं और फिगर को बैलेंस्ड लुक देते हैं। साड़ी पहनते समय पल्लू को ढीला रखें ताकि पेट का हिस्सा कवर हो जाए और आप कंफर्टेबल महसूस करें।

स्ट्रेट बॉडी शेप – वॉल्यूम से बढ़ाएं ग्रेस

अगर आपकी बॉडी स्ट्रेट है यानी कमर, हिप्स और बस्ट एक लाइन में हैं, तो आपको अपने लुक में कर्व्स जोड़ने होंगे। फ्रिल वाले लहंगे, प्लीटेड साड़ियां या लेयर्ड गाउन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। इससे आपके आउटफिट में वॉल्यूम आएगा और फेमिनिन लुक उभरेगा।

इनवर्टेड ट्रायंगल शेप – फ्लेयर से बनाएं बैलेंस

अगर आपके शोल्डर चौड़े हैं और हिप्स पतले हैं, तो आपको ऐसा आउटफिट चुनना चाहिए जो नीचे वॉल्यूम बढ़ाए। फ्लेयर्ड लहंगा या A-line गाउन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। साड़ी पहनें तो हैवी बॉर्डर और हल्के ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन अपनाएं ताकि ध्यान नीचे की ओर जाए।

हाइट के हिसाब से आउटफिट का चुनाव

अगर आपकी हाइट कम है, तो हाई-वेस्ट लहंगा या सिंगल लेयर गाउन आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। इससे हाइट लंबी दिखती है। वहीं, अगर आपकी हाइट ज्यादा है, तो आप फिश-कट लहंगा, फ्लोर-लेंथ गाउन या बनारसी साड़ी ट्राय कर सकती हैं। बस कपड़े का फ्लो अच्छा होना चाहिए ताकि पूरा लुक रॉयल और ग्रेसफुल लगे।

शादी का सीजन खूबसूरती और स्टाइल दिखाने का मौका होता है। बस अपने बॉडी टाइप के अनुसार आउटफिट चुनें और आत्मविश्वास के साथ हर फंक्शन में चमकें।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra