टेक प्रेमियों के लिए नवंबर का महीना बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस महीने कई दिग्गज मोबाइल कंपनियां अपने नए फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें Nothing, OnePlus, Oppo, Realme और iQOO जैसी ब्रांड्स शामिल हैं, जो डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में मार्केट में तहलका मचाने वाले हैं. आइए जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाले इन चर्चित स्मार्टफोन्स की खासियतें.
Nothing Phone (3a) Lite – प्रीमियम लुक में बजट धमाका
Nothing ने हाल ही में अपना पहला बजट स्मार्टफोन Phone (3a) Lite पेश किया है, जिसने टेक वर्ल्ड में काफी चर्चा बटोरी है. इसका एल्युमिनियम और ग्लास बैक डिज़ाइन इसे प्रीमियम लुक देता है. इसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट और 8GB RAM से लैस है और Android 15 आधारित NothingOS 3.5 पर चलता है. फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है. इसके पीछे Glyph Light सिस्टम दिया गया है जो नोटिफिकेशन और कैमरा टाइमर दोनों के लिए काम करता है.
OnePlus 15 – परफॉर्मेंस में सबसे आगे
OnePlus अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 15 को भारत में 15 नवंबर को लॉन्च करेगा. यह फोन 6.78 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो अब तक का सबसे तेज़ चिपसेट माना जा रहा है. कैमरे में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल सेटअप है. फोन में 7300mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹70,000 हो सकती है.
iQOO 15 – गेमर्स के लिए पॉवरहाउस फोन
Vivo के सब-ब्रांड iQOO का नया फोन iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा. यह भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 6.85 इंच के 144Hz LTPO AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा. फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा और Android 16 आधारित OriginOS दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹55,000 हो सकती है.
Realme GT 8 Pro -कैमरा और परफॉर्मेंस का सुपर कॉम्बो
Realme इस महीने अपना फ्लैगशिप GT 8 Pro लॉन्च करने जा रही है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगा. कंपनी ने कैमरा के लिए Ricoh के साथ साझेदारी की है, जिससे इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. कीमत लगभग ₹65,000 रहने की उम्मीद है.
Oppo Find X9 Pro – शानदार फीचर्स के साथ प्रीमियम लॉन्च
Oppo का Find X9 Pro भी नवंबर में लॉन्च होने जा रहा है. यह ColorOS 16 (Android 16) पर आधारित होगा और इसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दी जा सकती है. कैमरे में 50MP मेन, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP टेलीफोटो लेंस होगा. इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1 लाख के आसपास रहेगी.
अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो नवंबर आपके लिए सबसे बढ़िया महीना साबित हो सकता है.