बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में अब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी हैं। शनिवार को उन्होंने बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गरीबदास के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने नीतीश सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोग वर्षों से पलायन की पीड़ा झेल रहे हैं। खेत-खलिहान छोड़कर रोजगार की तलाश में बाहर जाना उनकी मजबूरी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि महंगाई और टैक्स ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है, जबकि सरकार अब भी सिर्फ वादे कर रही है।
“20 साल की सत्ता, लेकिन जनता अब भी परेशान”
प्रियंका गांधी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में पिछले 20 साल से यही सरकार है, लेकिन आज भी लोगों को रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा नहीं मिली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो सरकार दो दशक में युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी, वह अब फिर से एक करोड़ नौकरियों का वादा कैसे कर सकती है? प्रियंका ने कहा कि एनडीए के पास अब दिखाने को कुछ नहीं बचा है, इसलिए वह सिर्फ वोट पाने के लिए खोखले वादे कर रही है।
“देश की संपत्ति दो लोगों को बेच दी गई”
अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि जो उद्योग जनता की संपत्ति थे, उन्हें सरकार ने अपने दो दोस्तों को सौंप दिया है। देश में निजीकरण की ऐसी नीति चल रही है कि अब हर काम ठेकेदारी पर हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अब जागने का समय आ गया है, वरना नेता फिर वही पुराने वादे दोहराएंगे और जनता का वर्तमान अंधकार में रहेगा।
महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार में महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं हैं। एनडीए सरकार चुनाव से पहले महिलाओं के नाम पर वादे करती है, लेकिन उनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती। उन्होंने कहा कि सरकार अब 10,000 रुपये बांटकर वोट मांग रही है, जबकि असली सुरक्षा और सम्मान की गारंटी नहीं दे पा रही। प्रियंका ने जनसभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि इस बार सोच-समझकर वोट दें, क्योंकि यह आत्मसम्मान का चुनाव है।
“डबल इंजन नहीं, बिहार में सिंगल इंजन की सरकार”
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार की सरकार दिल्ली से चलती है। नीतीश कुमार की नहीं सुनी जाती और सारे फैसले दिल्ली में होते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिंगल इंजन की सरकार है, जिसमें बिहार की आवाज दबाई जा रही है।
“बदलाव का वक्त, महागठबंधन को मौका दें”
प्रियंका गांधी ने जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार को अब एनडीए से मुक्ति दिलानी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। प्रियंका ने कहा कि बिहार के बदलाव की शुरुआत अब जनता के वोट से ही होगी, क्योंकि बिहार अब छलावे नहीं, बदलाव चाहता है।