भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इससे पहले घरेलू मैदानों पर रणजी ट्रॉफी 2025-26 का सीजन पूरी रफ्तार में चल रहा है, जहां कई खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में जुटे हैं। इन्हीं में एक बार फिर करुण नायर का नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है। हाल ही में टीम इंडिया से बाहर हुए इस अनुभवी बल्लेबाज ने लगातार दूसरा शतक ठोककर अपनी जोरदार वापसी का ऐलान कर दिया है।
रणजी में केरल के खिलाफ ठोका दूसरा शतक
कर्नाटक और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में करुण नायर ने शानदार पारी खेली। 1 नवंबर से शुरू हुए इस मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने मात्र 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में करुण नायर मैदान पर उतरे और फिर उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। करुण ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 142 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े और केरल के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
लगातार दूसरे शतक से बढ़ी उम्मीदें
करुण का यह इस सीजन का लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने गोवा के खिलाफ 174 रन की नाबाद पारी खेली थी। इससे पहले वाले मैच में उन्होंने अर्धशतक भी जमाया था। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। नायर के इस शानदार फॉर्म ने कर्नाटक को मजबूत स्थिति में ला दिया, जहां पहले दिन टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए।
टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें फिर जगीं
करुण नायर ने आठ साल बाद इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी की थी, लेकिन वहां वे अपने प्रदर्शन से खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। हालांकि उन्होंने एक अर्धशतक जरूर जमाया था, पर इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। चयन से बाहर होने के बाद करुण ने अपनी निराशा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने मैदान पर बल्ले से जवाब देने का फैसला किया। अब लगातार दो शतक जड़ने के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं के सामने अपनी दावेदारी मजबूती से रख दी है।
क्या दो शतक बदल पाएंगे करुण की किस्मत?
करुण नायर की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है, लेकिन इसके बावजूद उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अब जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नजदीक है, तो सभी की निगाहें चयन समिति पर होंगी कि क्या करुण को एक और मौका मिलता है या नहीं। रणजी में उनकी फॉर्म साफ बता रही है कि करुण अब भी हार नहीं माने हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में डटे हैं।