Ayushman की ‘बधाई हो’ ने जीता हर दिल, 27 अवॉर्ड्स और 2 नेशनल ऑनर के साथ बनी मिसाल!

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘थामा’ के ज़रिए दर्शकों के दिलों में फिर से जगह बना रहे हैं। दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने भारत में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अपने 13 साल के फिल्मी करियर में आयुष्मान ने हर बार कुछ नया और हटके करने की कोशिश की है, और ‘थामा’ भी उसी कड़ी का हिस्सा बन चुकी है।

सफल करियर की शुरुआत ‘विकी डोनर’ से

आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों को अपने नैचुरल अभिनय का दीवाना बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, ‘अंधाधुन’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों से लगातार अपनी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत दिया। उनके करियर की यादगार फिल्मों में ‘बधाई हो’ का नाम सबसे आगे आता है, जिसने दर्शकों को हंसाते-हंसाते सोचने पर मजबूर कर दिया था।

‘बधाई हो’ बनी भावनाओं की रोलर कोस्टर

साल 2018 में रिलीज हुई ‘बधाई हो’ में आयुष्मान के साथ सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, शीबा चड्ढा और शार्दुल राणा जैसे शानदार कलाकारों ने अपनी अदाकारी से कहानी को जीवंत बना दिया। कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी मां अचानक गर्भवती हो जाती है, जिससे पूरा परिवार और समाज असमंजस में पड़ जाता है। हल्के-फुल्के अंदाज़ में कही गई इस संवेदनशील कहानी ने हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ लिया।

पुरस्कारों की झोली में ‘बधाई हो’ का जलवा

‘बधाई हो’ ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि पुरस्कार समारोहों में भी धूम मचा दी। IMDb के अनुसार, इस फिल्म ने कुल 27 अवॉर्ड अपने नाम किए थे, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (नेशनल अवॉर्ड) भी शामिल थे। सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला, जबकि फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म के खिताब से नवाजा गया।

कम बजट में बनी सुपरहिट फिल्म

अमित शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट मात्र 23 करोड़ रुपये था, लेकिन कमाई के मामले में इसने सबको चौंका दिया। ‘बधाई हो’ ने भारत में 7.35 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली और कुल 137.31 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन किया। दुनियाभर में इसने 220 करोड़ रुपये की कमाई कर साल 2018 की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल किया। टिकट खिड़की पर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया और आयुष्मान खुराना के करियर में यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra