Indian Cricket के तीन नए ब्रांड आइकन, क्रिकेट से लेकर कमर्शियल तक, छा गए हैं टीम इंडिया के ये युवा तारे

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है. अब मैदान पर सिर्फ अनुभव नहीं, बल्कि युवाओं का जुनून और नई सोच टीम की पहचान बनती जा रही है. यही वजह है कि टीम इंडिया की नई तस्वीर में अब शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा जैसे युवा सितारे केंद्र में हैं. यह सिर्फ खेल के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि इन खिलाड़ियों की चमक अब ब्रांड और विज्ञापन की दुनिया में भी नजर आने लगी है.

शुभमन गिल – नई पीढ़ी का कप्तान और ब्रांड का नया चेहरा

टीम इंडिया के दो फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल आज भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा बन चुके हैं. उनके शांत स्वभाव, फिटनेस और स्टाइलिश इमेज ने उन्हें ब्रांड्स का पसंदीदा खिलाड़ी बना दिया है. टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभालने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ एक साल में शुभमन गिल की ब्रांड वैल्यू लगभग तीन गुना बढ़ गई है. 2024 में जहां उनकी ब्रांड वैल्यू करीब 40 करोड़ रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर 120 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह बढ़ोतरी बताती है कि गिल अब सिर्फ क्रिकेट स्टार नहीं, बल्कि एक ब्रांड आइकन बन चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल – मेहनत से चमका नया सितारा

टेस्ट टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल की कहानी संघर्ष और सफलता का खूबसूरत उदाहरण है. मुंबई की गलियों से निकलकर भारतीय टीम तक पहुंचने वाले यशस्वी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. उनकी पहचान अब सिर्फ एक टैलेंटेड बल्लेबाज के रूप में नहीं, बल्कि ब्रांड के भरोसेमंद चेहरे के रूप में भी बनने लगी है. पिछले साल तक उनकी ब्रांड वैल्यू 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच थी, लेकिन अब यह बढ़कर करीब 4-5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह इस बात का संकेत है कि फैंस ही नहीं, बल्कि कंपनियां भी अब यशस्वी की चमक को पहचानने लगी हैं.

अभिषेक शर्मा – मैदान पर धमाल, ब्रांड में कमाल

टीम इंडिया के नए सुपरस्टार अभिषेक शर्मा सिर्फ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस के लिए भी चर्चित हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है और इसका सीधा असर उनकी ब्रांड वैल्यू पर पड़ा है. जहां पिछले साल उनकी वैल्यू करीब 60 लाख रुपये थी, अब यह बढ़कर 1.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

नए युग की शुरुआत

भारत का क्रिकेट अब एक नए युग में प्रवेश कर चुका है, जहां युवा खिलाड़ी सिर्फ मैच नहीं जीत रहे, बल्कि अपनी छवि से नई पीढ़ी को प्रेरित भी कर रहे हैं. शुभमन, यशस्वी और अभिषेक इस बात के प्रतीक हैं कि आने वाला दशक भारतीय क्रिकेट और ब्रांडिंग दोनों में युवाओं के नाम रहेगा.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra