बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की सियासत चरम पर है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने चुनावी माहौल में बीजेपी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री बिहार में ऐसे पहुंच रहे हैं जैसे देश के बाकी सारे काम खत्म हो गए हों।” तेजस्वी ने सवाल उठाया कि “ये नेता तो आ रहे हैं, लेकिन बिहार को क्या दे रहे हैं? उनके पास राज्य के लिए कोई जवाब या योजना नहीं है।”
जनता ने बदलाव का मन बना लिया – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि अब सरकार बदलेगी। उन्होंने कहा कि “लालू जी को गाली देने के अलावा इनके पास कोई एजेंडा नहीं है।” आरजेडी नेता ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर सामाजिक और आर्थिक न्याय को प्राथमिकता दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “हमारे पास बिहार की अर्थव्यवस्था सुधारने और राजस्व बढ़ाने की ठोस योजना है। हर घर को नौकरी देने का हमारा वादा सिर्फ नारा नहीं, बल्कि 20 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।” उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार आने पर बिहार का बजट पांच गुना तक बढ़ाया जाएगा।
भ्रष्टाचार और अपराध पर बोले तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आज भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जिसे उनकी सरकार खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि अपराध और असुरक्षा की समस्या से भी निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। आरजेडी नेता ने बताया कि आने वाले दिनों में वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ संयुक्त रैली करेंगे और साझा घोषणापत्र भी जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बिहार आ रही हैं, जिसके बाद राहुल गांधी के साथ महागठबंधन की बड़ी रैलियां शुरू होंगी।
सामाजिक और आर्थिक न्याय पर फोकस
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में चुनाव का मैदान “लेवल प्लेइंग ग्राउंड” नहीं है, क्योंकि सत्ता में बैठी सरकार अपने पक्ष में माहौल बना रही है। फिर भी, उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है। उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो सामाजिक और आर्थिक न्याय दोनों को समान प्राथमिकता दी जाएगी। वक्फ बोर्ड पर दिए गए अपने बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि “वह कानून हमारे एजेंडे में पहले से है और उसे हम समाप्त करेंगे।”
“हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए” – तेजस्वी की अपील
तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि वे महागठबंधन को मौका दें। उन्होंने कहा, “बिहार बदलाव के लिए तैयार है। जैसे एक खेत में एक ही बीज बार-बार बोने से जमीन बंजर हो जाती है, वैसे ही पिछले 20 वर्षों की सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। आपने एनडीए को 20 साल दिए, अब हमें बस 20 महीने दीजिए।” तेजस्वी ने कहा कि वह बिहार के युवाओं को नए अवसर, रोज़गार और विकास का भरोसा दिलाने आए हैं।
यह बयान चुनावी माहौल में तेजस्वी यादव की रणनीति और आत्मविश्वास दोनों को दिखाता है, जहां वे खुद को बदलाव का चेहरा और बिहार के भविष्य की नई उम्मीद के रूप में पेश कर रहे हैं।
 
				 
								