ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में किया। सिडनी में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 9 विकेट से मात देकर सीरीज का अंत यादगार बना दिया। इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने मिलकर टीम को 237 रन के लक्ष्य तक बेहद आसानी से पहुंचा दिया।
हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ढेर
मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाकर की थी। ट्रेविस हेड (29) और मिचेल मार्श (41) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने शुरुआती झटके दिए, वहीं हर्षित राणा ने अपनी सटीक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। हर्षित ने 10 ओवर में सिर्फ 39 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट हासिल किए। परिणामस्वरूप पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47 ओवर में 237 रन पर सिमट गई।
रोहित-कोहली ने जमाया रंग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 69 रन जोड़े। गिल (24) के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और इस बार उनका बल्ला जमकर बोला। पिछले दोनों मैचों में रन न बना पाने के बाद कोहली ने इस मुकाबले में पुरानी लय हासिल की।
रोहित और कोहली की जोड़ी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए 168 रन की नाबाद साझेदारी की। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक न चली। रोहित शर्मा ने 121 रन (125 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 74 रन (81 गेंद, 7 चौके) बनाकर नाबाद रहे।
फैंस के लिए बना ‘पैसा वसूल’ मुकाबला
भले ही सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती, लेकिन आखिरी वनडे पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा। यह मुकाबला फैंस के लिए “पैसा वसूल” साबित हुआ, क्योंकि लंबे समय बाद ‘RO-KO’ की जोड़ी ने साथ मिलकर टीम को दमदार जीत दिलाई।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न केवल सीरीज का अंत आत्मविश्वास के साथ किया, बल्कि रोहित और कोहली ने यह भी साबित कर दिया कि अनुभव और क्लास का कोई मुकाबला नहीं।