इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता की याद में दिल छू लेने वाला संदेश लिखा।
फिल्म की सफलता पर जताया आभार
आयुष्मान ने अपने पोस्ट में लिखा कि “थामा” की सफलता उनके परिवार और दर्शकों के प्यार की वजह से संभव हुई है। उन्होंने लिखा कि यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर रही है। उन्होंने कहा कि दिवाली की रोशनी इस बार उनके लिए और भी सुंदर और पवित्र महसूस हो रही है क्योंकि इस सफलता में उन्हें अपने पिता का आशीर्वाद नजर आ रहा है।
पिता की याद में डूबे आयुष्मान
आयुष्मान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सह-कलाकार परेश रावल ने उन्हें उनके पिता की याद दिला दी थी। उन्होंने कहा, “जब भी मैं अपने पिता के पैर छूता था, वे हमेशा कहते थे- ‘आयुष्मान भव:’। जब फिल्म में परेश जी ने वही शब्द बोले, तो ऐसा लगा जैसे मेरे पिताजी खुद मेरे सामने खड़े होकर आशीर्वाद दे रहे हों।”उन्होंने आगे लिखा कि उनके स्वर्गीय पिता, परिवार और दर्शकों का प्यार ही इस फिल्म की असली ताकत है।
दर्शकों को कहा “थैंक यू”
आयुष्मान ने अपने नोट में लिखा कि अगर कभी दर्शक उन्हें थिएटर में भावुक होते देखें, तो हैरान न हों। वे वहां जाकर लोगों को “हाय” और “थैंक यू” कहने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनके परिवार ने बहुत कुछ देखा है, लेकिन अब यह सफलता उनके लिए नई उम्मीद और रोशनी लेकर आई है।
हॉरर कॉमेडी है ‘थामा’
फिल्म थामा एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें हंसी और डर का अनोखा संगम देखने को मिलता है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
फिल्म थामा की सफलता ने न सिर्फ आयुष्मान खुराना को इमोशनल कर दिया, बल्कि उनके लिए यह उनके पिता की यादों से जुड़ा एक पवित्र अनुभव बन गया है। दिवाली पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों के लिए मनोरंजन और भावनाओं दोनों का तोहफा साबित हो रही है।