Adelaide में भारत को भारी पड़ी लापरवाही, अक्षर, राहुल और सिराज की फील्डिंग गलतियों ने बिगाड़ा खेल, ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ फील्डरों ने भी निराश किया। टीम इंडिया की फील्डिंग इतनी कमजोर रही कि मैच लगभग हाथ में आने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली। टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने आसान मौकों को गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कई बार जीवनदान दिया। नतीजा यह हुआ कि भारत को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

अक्षर पटेल ने छोड़ा आसान कैच

16वें ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथ से मैथ्यू शॉर्ट का कैच छूट गया। शॉर्ट उस वक्त 24 रन पर खेल रहे थे। अगर अक्षर यह कैच पकड़ लेते, तो भारत मैच में मजबूत स्थिति में आ सकता था। इस गलती ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।

केएल राहुल और सिराज की लापरवाही

अक्षर के बाद मोहम्मद सिराज और केएल राहुल ने भी गलतियां दोहराईं। 29वें ओवर में सिराज ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट का बेहद आसान कैच टपका दिया। यह मौका टीम के लिए अहम था, लेकिन सिराज की चूक से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा मिला। इसके अलावा एक मौके पर रन आउट भी हो सकता था, जब मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेन शॉ के बीच रन को लेकर गलतफहमी हुई। लेकिन केएल राहुल स्ट्राइकर एंड पर गेंद कलेक्ट करने तक नहीं पहुंचे, जिससे शॉर्ट फिर बच गए।

फील्डिंग की कमजोर कड़ी बनी टीम इंडिया

पूरे मैच में टीम इंडिया ने तीन कैच और एक रन आउट का मौका गंवाया। इन चार गलतियों ने भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अगर फील्डिंग थोड़ी बेहतर होती, तो यह मुकाबला आसानी से भारत के पक्ष में जा सकता था।

मेहनत पर फिरा पानी

भारत की गेंदबाजी और शुरुआत ठीक रही, लेकिन फील्डिंग में चूक ने सारा संतुलन बिगाड़ दिया। कप्तान और कोचिंग स्टाफ के लिए यह मैच टीम की फील्डिंग कमजोरियों की बड़ी याद छोड़ गया है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra