दिल्ली के तिगरी एक्सटेंशन इलाके में मंगलवार शाम अचानक एक बड़ा हादसा हो गया, जब चार मंज़िला इमारत में भीषण आग लग गई। यह घटना करीब शाम 6 बजकर 24 मिनट पर हुई, जब PCR कॉल के जरिए पुलिस को सूचना मिली। कॉल मिलते ही तिगरी थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था। तेज़ लपटों और धुएँ के बीच लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए।
फुटवियर दुकान से शुरू हुई आग
जांच के शुरुआती चरण में यह सामने आया है कि आग की शुरुआत इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद एक फुटवियर दुकान से हुई। दुकान में मौजूद रबर और फोम की वजह से आग तेज़ी से भड़की और कुछ ही मिनटों में ऊपर की मंज़िलों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर सक्रिय हो गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बचावकर्मी जब धुएँ से भरी इमारत में दाखिल हुए तो तीन लोग मृत अवस्था में मिले। वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
घटनास्थल पर दमकल विभाग की कुल चार गाड़ियां भेजी गईं। फायर टीम ने करीब डेढ़ घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। आग फैलने की आशंका को देखते हुए आसपास के घरों को भी खाली कराया गया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। पुलिस और फायर विभाग फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं। शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा करते हैं, लेकिन अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे।
इलाके में दहशत और नाराज़गी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। कई निवासियों ने कहा कि इलाके में बिजली की तारों की स्थिति काफी खराब है और कई बार दुकान मालिकों ने इस बारे में शिकायत भी की थी। लोगों का आरोप है कि तारों की मरम्मत नहीं होने से ऐसे हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इमारत को सुरक्षित कर लिया गया है और पूरी घटना की जांच जारी है। हादसे ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और विद्युत ढांचे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।