Bihar चुनाव में शाह का मास्टरस्ट्रोक, इन तीन नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाने का वादा!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी माहौल गर्म है। हर पार्टी सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने के लिए पूरा दमखम लगा रही है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। शाह ने अपने बयानों में बिहार बीजेपी के तीन नेताओं को “बड़ा आदमी” बनाने की बात कही है। खास बात यह है कि इनमें से दो नेता फिलहाल नीतीश कुमार की सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर कार्यरत हैं। शाह के इन बयानों ने चुनावी गलियारों में हलचल मचा दी है।

एनडीए का समीकरण और बीजेपी की रणनीति

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी इस बार 101 सीटों पर चुनाव मैदान में है। उसके साथ नीतीश कुमार की जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की रालोमा और जीतन राम मांझी की हम (से) पार्टी शामिल हैं। बीजेपी की कोशिश है कि वह इस बार बिहार में अपनी स्थिति को और मजबूत करे और सत्ता में निर्णायक भूमिका निभाए। अमित शाह के ताबड़तोड़ दौरे और बयानों को इसी रणनीति से जोड़ा जा रहा है।

सुनील पिंटू को बड़ा आदमी बनाने का वादा

अमित शाह ने 6 नवंबर को सीतामढ़ी में रैली के दौरान पार्टी उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू को “बड़ा आदमी” बनाने की बात कही। शाह ने जनता से अपील की कि वे पिंटू को विधायक बनाकर पटना भेजें, बाकी जिम्मेदारी वह खुद लेंगे। पिंटू पहले बिहार सरकार में मंत्री और सांसद रह चुके हैं। इस बार वह आरजेडी के सुनील कुशवाहा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। सीतामढ़ी को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन मुकाबला इस बार कांटे का माना जा रहा है।

सम्राट चौधरी पर शाह का भरोसा

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस बार तारापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट उनके परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। अमित शाह ने 31 अक्टूबर को तारापुर की रैली में कहा, “आप सम्राट चौधरी को विधायक बनाइए, मोदी जी उन्हें बड़ा आदमी बनाएंगे।” शाह के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री पद के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। सम्राट का मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार साह से है और इस बार लड़ाई बेहद टक्कर की मानी जा रही है।

विजय सिन्हा को लेकर भी बड़ा बयान

लखीसराय सीट से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में भी अमित शाह पहुंचे। शाह ने कहा, “आप विजय सिन्हा को विधायक बनाइए, हम उन्हें बड़ा आदमी बना देंगे।” यह बयान भी सियासी चर्चाओं का केंद्र बन गया है। विजय सिन्हा तीन बार से विधायक रह चुके हैं और इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेश अनीस से है। यहां भी मुकाबला बेहद नजदीकी है।

अमित शाह के इन तीन बयानों ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। अब देखना यह है कि शाह की यह रणनीति बीजेपी के लिए कितनी “बड़ी” साबित होती है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra