Bihar चुनाव में उतरीं इकरा हसन, महागठबंधन के लिए संभाली कमान, AIMIM के गढ़ में दिखाई ताकत

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सूबे में रोजाना रैलियों और जनसभाओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन भी बिहार पहुंचीं, जहां उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान की शुरुआत की। किशनगंज जिले में आयोजित उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी, जिसने माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।

किशनगंज में इकरा हसन का हमला

इकरा हसन ने किशनगंज के कस्बा पोवाखाली में महागठबंधन के उम्मीदवार सऊद आलम के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा। इकरा ने कहा कि सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है और यहां के लोगों के विकास को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि बिहार के लोग एकजुट होकर इस सरकार को बदलने का काम करें।”

RJD प्रत्याशी सऊद आलम के लिए मांगा वोट

सांसद इकरा हसन ने कहा कि सरकार तभी बदलेगी जब जनता समझदारी से वोट देगी और यह देखेगी कि वास्तव में कौन उसे बेहतर भविष्य दे सकता है। उन्होंने कहा कि “महागठबंधन इसी सोच के साथ बना है ताकि जनता को एक सशक्त विकल्प मिल सके।” रैली के दौरान उन्होंने लोगों से RJD उम्मीदवार सऊद आलम के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य को तय करेगा।

सोशल मीडिया पर शेयर की रैली की झलकियां

इकरा हसन ने अपनी जनसभा की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा करते हुए लिखा, “आज ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पोवाखाली में महागठबंधन के उम्मीदवार सऊद आलम जी के समर्थन में जनता से संवाद किया।” उनके इस पोस्ट को बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया और समर्थन जताया।

9 जगहों पर करेंगी जनसभाएं

जानकारी के मुताबिक, इकरा हसन बिहार में 9 स्थानों पर जनसभाएं करने जा रही हैं। ठाकुरगंज में शुरुआत के बाद वह किशनगंज के तैयबपुर चौक, चिचवाबारी चौक और छत्तरगाछ में कांग्रेस उम्मीदवार कमरूल होदा के समर्थन में प्रचार करेंगी। वहीं, कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में वह बेलवा चौक और सालकी चौक पर RJD प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में जनसभाएं करेंगी।

AIMIM के गढ़ में बढ़ी सियासी गर्मी

किशनगंज और आसपास के इलाके लंबे समय से AIMIM के गढ़ माने जाते हैं, जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार इन क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं, जबकि अब महागठबंधन के प्रचार में इकरा हसन की एंट्री से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

दो चरणों में होगा मतदान

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा – पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। सूबे में मुख्य मुकाबला इंडिया महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है, और दोनों ही पक्ष चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra