नवंबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहने वाला है। इस महीने हर हफ्ते दर्शकों को नई-नई फिल्मों का तोहफा मिलने वाला है। बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कुल 30 से ज्यादा फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
पहले हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत
नवंबर की शुरुआत मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वृषभ’ से होगी, जो 6 नवंबर को रिलीज होगी। इसके अगले ही दिन यानी 7 नवंबर को कई फिल्में एक साथ पर्दे पर उतरेंगी। इनमें अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’, शाह बानो केस पर आधारित ‘हक’ (यामी गौतम और इमरान हाशमी), और सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ प्रमुख हैं। साउथ इंडस्ट्री की ओर से ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘कढ़ीपत्ता’, ‘अभंग तुकाराम’ और ‘चाइना पीस’ भी इसी दिन रिलीज होंगी। वहीं हॉलीवुड दर्शकों के लिए ‘न्यूरमबर्ग’ और ‘प्रीडेटर: बैडलैंड्स’ भी पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।
दूसरे हफ्ते में रोमांस और रियलिटी का तड़का
14 नवंबर को रिलीज होने वाली ‘दे दे प्यार 2’ में अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की जोड़ी फिर से पर्दे पर नजर आएगी, जबकि आर. माधवन और मीजान जाफरी इसमें खास भूमिकाओं में होंगे। इसी दिन बृजेंद्र काला की फिल्म ‘2020 दिल्ली’ भी दर्शकों को एक सच्ची और संवेदनशील कहानी दिखाएगी, जो दिल्ली दंगों पर आधारित है। इसके अलावा ‘काल त्रिघोरी’, साउथ की फिल्में ‘कांथा’ और ‘वलावार’ तथा हॉलीवुड की एक्शन फिल्म ‘द रनिंग मैन’ भी 14 नवंबर को रिलीज होंगी।
तीसरे हफ्ते में कॉमेडी, रोमांस और हॉरर का संगम
21 नवंबर को रिलीज होने वाली ‘मस्ती 4’ दर्शकों को फिर से हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर करेगी। विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी की तिकड़ी इस फिल्म में वापसी कर रही है। इसके साथ ही ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध की वीरता भरी कहानी सुनाएगी, जबकि ‘गुस्ताख इश्क’ में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड–घोस्ट्स ऑफ द पास्ट 3डी’ भी इसी दिन रिलीज होगी। साउथ से ‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ और हॉलीवुड से ‘सीसू रोड टू रिवेंज’ व ‘रेंटल फैमिली’ इस हफ्ते की लाइनअप को और मजबूत बनाएंगी।
आखिरी हफ्ते में रोमांस और थ्रिल का संगम
नवंबर का समापन भी शानदार होगा। 27 नवंबर को ममूटी की मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘कलमकावल’ रिलीज होगी। वहीं 28 नवंबर को कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ दर्शकों के दिल जीतने को तैयार है, जिसे आनंद एल राय ने निर्देशित किया है। इसी दिन महेश बाबू की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘आंध्र किंग तुलुका’ भी रिलीज होगी, जो साउथ सिनेमा की तरफ से एक बड़े आकर्षण के रूप में देखी जा रही है। कुल मिलाकर नवंबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए एक रोमांचक सिनेमाई सफर साबित होगा।