Darbhanga में गरजे राहुल गांधी, बीजेपी और नीतीश पर किया वार, बोले- मोदी अडानी-अंबानी के औजार हैं, जनता के नहीं”

बिहार विधानसभा चुनावों की गर्मी बढ़ने के साथ-साथ सियासी संग्राम तेज हो गया है। दरभंगा में बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का “रिमोट कंट्रोल” अब बीजेपी के हाथ में है और बिहार की सरकार जनता की नहीं, बल्कि दिल्ली से चल रही है। राहुल ने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो वह हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग की सरकार होगी, जो बिहार को फिर से विकास की राह पर ले जाएगी।

‘हर वर्ग के लिए होगी हमारी सरकार’

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार का विजन सबको साथ लेकर चलने का है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ऐसी सरकार देगा जिसमें हर समुदाय को बराबरी का सम्मान और अवसर मिलेगा। राहुल ने बताया कि कांग्रेस ने बिहार के अतिपिछड़ा वर्ग के लिए एक “स्पेशल मेनिफेस्टो” तैयार किया है, जिसे सत्ता में आने पर पूरी तरह लागू किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा देगी और बिहार को आत्मनिर्भर बनाएगी।

‘बिहार के युवाओं में है अपार क्षमता’

अपने भाषण में राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि देश के किसी भी कोने में सड़क, पुल या इमारत बनती है, तो उसमें बिहार के मेहनती युवाओं का हाथ होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार के लोग पूरे हिंदुस्तान को बना रहे हैं, तो अपने राज्य को क्यों नहीं बना पा रहे? राहुल ने आरोप लगाया कि बीते 20 वर्षों से बिहार की सरकारों ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जिससे युवा बेरोजगार और निराश हैं।

‘अडानी-अंबानी को जमीन मिलती है, किसानों को नहीं’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को जमीन चाहिए होती है, तो सरकार तुरंत व्यवस्था कर देती है। लेकिन जब किसान का बेटा छोटा कारखाना खोलना चाहता है, तो अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दोहरी नीति बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।

‘मोदी अमीरों के साथ, गरीबों से दूर’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी वोट पाने के लिए मंच पर आकर डांस करने को भी तैयार हो जाते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही अंबानी की शादी में नजर आते हैं, किसानों और मजदूरों के बीच नहीं। उन्होंने कहा, “मैं अंबानी की शादी में नहीं गया, लेकिन मोदी जी गए। क्योंकि मोदी अडानी-अंबानी के औजार हैं, जनता के प्रतिनिधि नहीं।” राहुल ने लोगों से अपील की कि वे इस बार ऐसी सरकार चुनें जो बिहार के हर वर्ग के साथ खड़ी हो।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra