Bihar में शाह की दो रैलियों से चढ़ा सियासी पारा, शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने पर RJD को घेरा, कहा– जंगलराज की वापसी की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब पूरी तरह गरम हो चुका है। राज्य सियासी अखाड़े में बदल गया है, जहां नेताओं के बीच बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में दो बड़ी रैलियां कीं- पहली सिवान जिले के बड़हरिया में और दूसरी बक्सर में। दोनों जगह उन्होंने लालू-राबड़ी और आरजेडी पर तीखा हमला बोला।

“सिवान ने सहा था शहाबुद्दीन का खौफ”

अमित शाह ने कहा कि सिवान की धरती ने सालों तक लालू-राबड़ी के जंगलराज और शहाबुद्दीन के अत्याचारों को सहा है। उन्होंने कहा, “यह वही सिवान है जिसने डर और हत्या के उस दौर को देखा, लेकिन कभी झुका नहीं।” शाह ने आरोप लगाया कि आज लालू यादव ने फिर से शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर उस दौर को वापस लाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “लेकिन अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है, अब सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं, किसी का कुछ बिगाड़ नहीं सकते।”

RJD पर सीधा निशाना – “फिर से लाना चाहते हैं जंगलराज”

शाह ने कहा कि आरजेडी ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर यह साफ कर दिया है कि वे बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “जिस शहाबुद्दीन ने सिवान की भूमि को 75 से अधिक हत्याओं से लहूलुहान किया, उसके बेटे को टिकट देना डर और अत्याचार का प्रतीक है।” उन्होंने दावा किया कि एनडीए की ओर से आनंद मिश्रा को टिकट देना सुशासन और विकास का प्रतीक है।

“छठी मईया से मांगा आशीर्वाद”

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि वे छठी मईया से यही प्रार्थना करते हैं कि बिहार की धरती पर कभी जंगलराज वापस न आए। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो, लेकिन मैं पूछता हूं, क्या घुसपैठियों को देश से भगाना चाहिए या नहीं?”

“फिर से एनडीए सरकार बनी तो चुन-चुनकर बाहर करेंगे घुसपैठिए”

शाह ने कहा कि अगर बिहार की जनता फिर से एनडीए सरकार बनाती है, तो केंद्र सरकार देश से हर एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद पर सख्त रुख रखती है। “जब सोनिया-लालू की सरकार थी, तब आतंकियों को बिरयानी दी जाती थी, लेकिन मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया।”

“11 साल में मोदी सरकार के काम बोले खुद”

अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 11 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 15 करोड़ घरों में नल से जल, और 13 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाया है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra