‘Kantara – Chapter 1’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, 21 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई 809 करोड़, 2025 की टॉप कमाई वाली फिल्म बनी

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा- चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दशहरा (2 अक्टूबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 21 दिनों में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 809 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘छावा’ के पास था, जिसने 14 फरवरी 2025 को रिलीज होकर वर्ल्डवाइड 807 करोड़ रुपए कमाए थे।

वर्ल्डवाइड 717 करोड़ रुपए की कमाई

कांतारा- चैप्टर 1 ने पहले ही दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 717 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती दिखाई और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छह दिनों में फिल्म ने 92 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह, फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 809 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जिससे यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

फिल्म का बजट मात्र 125 करोड़ रुपए

फिल्म की सफलता का कारण सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि इसकी स्टार कास्ट और कहानी भी है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को खुद डायरेक्ट किया है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। ‘कांतारा- चैप्टर 1’ साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फिल्म का बजट मात्र 125 करोड़ रुपए था, लेकिन इसकी कमाई ने इसे कई गुना अधिक लाभदायक और ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है।

दर्शकों का मिला भरपूर प्यार

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म ने दर्शकों का भरपूर प्यार पाया। इसकी कहानी, एक्शन और दृश्य प्रभाव ने दर्शकों को खूब लुभाया। भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की जबरदस्त पकड़ रही। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के अनुसार, फिल्म की सफलता दर्शकों के उत्साह और सकारात्मक प्रतिक्रिया का परिणाम है।

2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म

इस तरह, ‘कांतारा- चैप्टर 1’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, बल्कि साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास भी रच दिया। अब ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए, ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म दर्शकों और बॉक्स ऑफिस दोनों में ही अपना दबदबा बनाए हुए है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra