भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और इस मैच में जीत उसके लिए जरूरी है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम की नजरें शानदार वापसी पर होंगी।
ट्रेविस हेड बने भारत की सबसे बड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे बड़ी चुनौती होंगे। एडिलेड उनका घरेलू मैदान है और यहां उनका बल्ला हमेशा खूब चला है। हेड ने एडिलेड ओवल में अब तक 4 वनडे मैचों में 75.25 की औसत से 301 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी तेज शुरुआत किसी भी टीम को बैकफुट पर धकेल सकती है।
भारतीय गेंदबाजों को बनानी होगी खास रणनीति
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को हेड को जल्दी आउट करने की जिम्मेदारी निभानी होगी। पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ीं, तो ट्रेविस हेड केवल 8 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए थे। भारत चाहेगा कि यह सिलसिला इस मैच में भी जारी रहे, क्योंकि एक बार हेड सेट हो गए तो मैच पलट सकते हैं।
एडिलेड की पिच: बल्लेबाजों के लिए मददगार
एडिलेड ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। हालांकि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है। ऐसे में भारत की रणनीति होगी कि नई गेंद से विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया जाए।
एडिलेड ओवल पर हेड का शानदार रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड ने इस मैदान पर कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं- जिनमें 7 टेस्ट, 4 वनडे और 2 टी20 शामिल हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 967 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। टीम इंडिया के खिलाफ भी हेड का प्रदर्शन शानदार रहा है। एडिलेड में खेले गए 3 टेस्ट और 1 टी20 में उन्होंने 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
मुकाबले में टक्कर तय
भारत के लिए यह मुकाबला “करो या मरो” जैसा है। अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है, तो सीरीज हाथ से निकल सकती है। वहीं, ट्रेविस हेड जैसे स्थानीय स्टार के सामने भारतीय गेंदबाजों की परीक्षा होना तय है। अब देखना होगा कि शुभमन गिल की टीम इस चुनौती को कैसे संभालती है।