एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद, अब ये तनाव कबड्डी के मैदान तक पहुंच चुका है। हाल ही में एशियाई यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण में भारत और पाकिस्तान की कबड्डी टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 81-26 से मात दी। हालांकि, मैच के दौरान भारतीय कप्तान ईशांत राठी का एक कदम सुर्खियों में आ गया, जिसने एक बार फिर विवाद को जन्म दिया।
भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया
भारत-पाकिस्तान के इस कबड्डी मुकाबले से पहले, भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाकर उन्होंने एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया। इसके बाद, मैच के अंत में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। यह घटना हालिया सीमा तनावों और सुरक्षा घटनाओं के बाद आई है, जैसे पहलगाम हमले में 26 भारतीयों की मौत और ऑपरेशन सिंदूर की घटनाएं।
भारतीय टीम की धमाकेदार जीत
भारत ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय कबड्डी टीम ने शुरुआत के पांच मिनट में ही पाकिस्तान को दो बार ऑलआउट कर दिया और 20-4 की बढ़त बना ली। हाफटाइम तक भारत का स्कोर 43-12 था। दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम का दबदबा बना रहा, और अंत में उन्होंने यह मुकाबला 81-26 से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने बांग्लादेश और श्रीलंका को भी बड़े अंतर से हराया था, बांग्लादेश के खिलाफ 83-19 और श्रीलंका के खिलाफ 89-16 से जीत हासिल की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विवाद
इस विवादित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और भारतीय टीम के इस कदम को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कबड्डी के इस मैच ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर बहस छेड़ दी है।