Bollywood के इन 3 एक्टर्स का बुरा दौर जारी, कई सालों से बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली फिल्मों की गाड़ी, फैंस बोले, ‘कब चमकेगा नसीब?’

बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे हैं जो लगातार फिल्मों में नजर आते हैं, इवेंट्स में छाए रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं. उनके फैंस उनकी हर झलक पर दीवाने हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनकी स्टार पॉवर के बावजूद, ये सितारे लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. डेटा साफ दिखाता है कि इनकी फिल्मों ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा – 9 साल से हिट का इंतजार

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद 2014 में एक विलेन और 2016 में कपूर एंड सन्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन उसके बाद से उनके लिए वक्त कुछ खास नहीं रहा. पिछले 9 सालों में उन्होंने ए जेंटलमैन, अ जर्नी ऑफ ए बॉय, मरजावां, मिशन मजनू, शेरशाह जैसी करीब 9 फिल्में दीं, लेकिन इनमें से कोई भी हिट नहीं हो सकी. शेरशाह को ओटीटी पर सराहा गया, पर थिएट्रिकल हिट नहीं मानी गई.

संजय दत्त – 13 सालों से हिट से दूर

संजय दत्त 90 के दशक से लेकर 2010 तक लगातार बड़े सितारे रहे. लेकिन उनकी आखिरी हिंदी हिट फिल्म सन ऑफ सरदार (2012) थी. इसके बाद से उनकी करीब 13 बॉलीवुड फिल्में जैसे भूमि, प्रस्थानम, तोरबाज़, शमशेरा फ्लॉप रहीं. हालांकि, केजीएफ 2 में उनका अधेरा किरदार खूब पसंद किया गया, लेकिन वह साउथ इंडस्ट्री की फिल्म थी, न कि बॉलीवुड की. संजू बाबा की पहचान आज भी मजबूत है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह लंबे समय से सफलता का स्वाद नहीं चख पाए हैं.

जाह्नवी कपूर – 7 साल में नहीं मिली एक भी हिट

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने 2018 में धड़क से डेब्यू किया था. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई. गुंजन सक्सेना, मिली, रूही, गुड लक जेरी और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्मों से उन्हें पहचान तो मिली, लेकिन हिट टैग नहीं. पिछले 7 सालों में जाह्नवी की 8 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, मगर कोई भी सुपरहिट नहीं बन सकी.

इन तीनों एक्टर्स की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. फैंस अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले प्रोजेक्ट्स में ये स्टार्स फिर से वो चमक दिखाएंगे, जिसने कभी इन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार कहा था.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra