पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा के पास तालिबान के कई ठिकानों और चौकियों पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में बरिकोट बेस कैंप (Barikot Base Camp) समेत कई महत्वपूर्ण ठिकाने निशाने पर रहे। ताज़ा तस्वीरों में बरिकोट कैंप को हुए भारी नुकसान के संकेत मिले हैं।
तालिबान के ठिकाने तबाह, कई लड़ाके ढेर
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि यह कार्रवाई तालिबान और उनसे जुड़े आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने के लिए की गई। सेना के मुताबिक, करीब 200 तालिबान लड़ाके और आतंकी इस हमले में मारे गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने यह भी स्वीकार किया कि उसके 23 सैनिक शहीद हुए हैं और कई घायल हैं।
किन चौकियों पर हुआ सबसे ज्यादा असर
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑपरेशन में कई तालिबान कमांड पोस्ट, कैंप और टैंक ठिकाने नष्ट किए गए। इनमें बरिकोट कैंप, मनोजबा कैंप-3, करजई पोस्ट और शापोला खुला पोस्ट प्रमुख हैं। तस्वीरों और वीडियो में चौकियों को जलते और ढही हुई हालत में देखा गया है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि कुछ टैंकों और सैन्य वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
सीमा पर बढ़ा तनाव, बंद हुई बॉर्डर क्रॉसिंग
हमले के बाद सीमा पार मुख्य व्यापारिक मार्गों और बॉर्डर क्रॉसिंग्स पर तनाव बढ़ गया है। कई रास्ते अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए हैं। इलाके में सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है और हालात पर निगरानी रखी जा रही है।
दोनों देशों के दावे अलग-अलग
पाकिस्तान का कहना है कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया था। उसका आरोप है कि अफगानिस्तान की ओर से तालिबान के ठिकानों से पाकिस्तानी इलाके में हमले किए जा रहे थे। वहीं अफगान तालिबान ने पाकिस्तान के दावों को खारिज किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान ने उनके क्षेत्र में हवाई हमले किए हैं, जिसका जवाब दिया जा रहा है।
बढ़ सकता है सीमा विवाद
विश्लेषकों का मानना है कि इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है। अफगान सीमा पर लगातार बढ़ती हिंसा और आतंकी गतिविधियां दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति को और अस्थिर कर सकती हैं।