आईपीएल 2026 सीजन शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स (RR) और उनके कप्तान संजू सैमसन सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन ने टीम मैनेजमेंट को साफ कह दिया है कि वह अगले सीजन में राजस्थान की टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते। उन्होंने या तो खुद को ट्रेड करने या फिर ऑक्शन के लिए रिलीज करने की मांग की है।
दिल्ली कैपिटल्स दिखा रही दिलचस्पी
इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रही है। दिल्ली की फ्रेंचाइज़ी चाहती है कि वह आईपीएल ट्रेड विंडो के जरिए सैमसन को खरीद ले। लेकिन ये डील इतनी आसान नहीं है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान को इतनी आसानी से नहीं जाने देगी।
राजस्थान सैमसन को अपनी कोर टीम का अहम हिस्सा मानती है और पिछले कुछ सीजन में उनके प्रदर्शन ने टीम को लगातार मजबूती दी है। दूसरी ओर, दिल्ली के पास कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्हें वह ट्रेड के लिए पेश कर सकती है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि दिल्ली किस खिलाड़ी को ट्रेड टेबल पर रखेगी।
क्यों बढ़े सैमसन और RR के बीच मतभेद?
आईपीएल 2025 सीजन के दौरान संजू सैमसन और राजस्थान टीम मैनेजमेंट के बीच कुछ मतभेदों की खबरें सामने आई थीं। बताया जा रहा है कि टीम स्ट्रैटेजी और फैसलों को लेकर सैमसन नाराज़ थे। यही वजह है कि अब वह किसी नई फ्रेंचाइज़ी से जुड़ना चाहते हैं।
क्या है आईपीएल ट्रेड विंडो?
आईपीएल में ट्रेड विंडो वह अवधि होती है, जब फ्रेंचाइज़ी टीमें ऑक्शन से पहले या बाद में अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली (Player Trade) कर सकती हैं।
सीजन खत्म होने के एक महीने बाद यह विंडो खुलती है।
यह ऑक्शन से एक हफ्ते पहले तक चालू रहती है।
किसी खिलाड़ी को टीम के बीच खिलाड़ी एक्सचेंज या कैश डील के रूप में ट्रेड किया जा सकता है।
इस समय आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो ओपन है और इसी दौरान संजू सैमसन का नाम सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है।
क्या सैमसन पहनेंगे दिल्ली की जर्सी?
अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सैमसन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनेंगे या किसी और फ्रेंचाइज़ी से जुड़ेंगे। अगर ये डील होती है, तो आईपीएल 2026 की सबसे बड़ी ट्रेड मानी जाएगी।