Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट, नंदकिशोर यादव का टिकट कटा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इस बार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं सूची में रामकृपाल यादव, विजय सिन्हा, मंगल पांडे और श्रेयसी सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं। खास बात यह है कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को टिकट दिया है।

नंदकिशोर यादव का कटा टिकट

पार्टी ने इस बार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया है। उन्होंने पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे कोई शिकायत नहीं है।” उन्होंने पटना साहिब की जनता का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें लगातार सात बार विधायक बनाने का मौका मिला, जिसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे।

तारापुर सीट को लेकर फंसा था पेंच

सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट दिए जाने पर पहले सीट बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। बताया गया कि सीएम नीतीश कुमार इस सीट पर आपत्ति जता रहे थे और वे नहीं चाहते थे कि सम्राट चौधरी को इस सीट से उतारा जाए। हालांकि, अब बीजेपी ने स्थिति साफ कर दी है और सम्राट चौधरी को ही प्रत्याशी बनाया गया है।

किसे कहां से मिला टिकट

बीजेपी की पहली सूची में कई बड़े और अनुभवी नामों के साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। कुछ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवार इस प्रकार हैं –

रेणु देवी – बेतिया

तारकिशोर प्रसाद – कटिहार

मंगल पांडे – सिवान

विजय कुमार सिन्हा – लखीसराय

रामकृपाल यादव – दानापुर

श्रेयसी सिंह – जमुई

इसके अलावा संजय सरावगी (दरभंगा) और नितिन नबीन (बांकीपुर) जैसे मौजूदा विधायक भी फिर मैदान में हैं।

सम्राट चौधरी ने जताया आत्मविश्वास

तारापुर से टिकट मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि “बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों को मौका दिया है, उन्हें हार्दिक बधाई। पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत तय है।” उन्होंने दावा किया कि जनता विकास और सुशासन के नाम पर बीजेपी को भरपूर समर्थन देगी।

चुनाव की तारीखें और नामांकन प्रक्रिया

बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 6 नवंबर 2025 को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर 2025 को संपन्न होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जो 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। नामांकन के बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे और चुनाव प्रचार का माहौल पूरी तरह गर्म हो जाएगा। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची जारी होने के बाद अब बिहार का राजनीतिक माहौल तेजी से चुनावी रंग में ढलने लगा है, और सभी दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra