हरियाणा के रोहतक जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी लाश लाढ़ोत-धामड़ रोड स्थित एक मकान से बरामद हुई। पुलिस को मौके से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें संदीप ने हाल ही में आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का जिक्र करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी पर लगाए आरोप
संदीप लाठर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार ने गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की थी। उन्होंने अपने नोट में इस बात का भी जिक्र किया कि वह अपनी मौत को “शहादत” मानते हैं और उनकी मौत से भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आनी चाहिए। एएसआई ने दावा किया कि वाई पूरन कुमार और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार के कई मामले किए हैं और अब उनकी जांच होनी चाहिए।
वीडियो में किया खुलासा, लगाए यौन शोषण के आरोप
खुदकुशी से पहले एएसआई संदीप ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जब एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने रोहतक में पदभार संभाला, तो उन्होंने एसपी नरेंद्र बिजाणिया जैसे ईमानदार अधिकारी को हटा दिया और अपने करीबी लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया। संदीप ने आरोप लगाया कि पूरन कुमार ने महिला कर्मचारियों का ट्रांसफर के नाम पर यौन शोषण भी किया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला बताया वजह
संदीप ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में बताया कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार के जाल में गहराई तक फंसे थे। जब उनके पीएसओ को गिरफ्तार किया गया तो उसने कई जगहों पर रखे गए पैसों का खुलासा किया था। संदीप के अनुसार, पूरन कुमार ने जब यह महसूस किया कि उनके भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हो सकता है, तो उन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए खुदकुशी कर ली।
सत्य उजागर करने की मांग छोड़ गया सिपाही
संदीप लाठर ने अपने आखिरी संदेश में लिखा कि वह अपने जीवन का अंत इसलिए कर रहे हैं ताकि पूरे तंत्र की सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि वाई पूरन कुमार और उनके परिवार के खिलाफ लगे सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने संदीप लाठर के सुसाइड नोट और वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला अब हरियाणा पुलिस महकमे के लिए गंभीर चुनौती बन गया है, क्योंकि इसने दो पुलिस अधिकारियों की रहस्यमयी आत्महत्या के बीच भ्रष्टाचार और यौन शोषण के नए सवाल खड़े कर दिए हैं।