Delhi Test में भारत जीत से 58 रन दूर, कुलदीप यादव बने टीम के हीरो, 8 विकेट लेकर दिलाई जीत की दहलीज

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारत जीत के सिर्फ 58 रनों की दूरी पर है। टीम इंडिया को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई है। बाएं हाथ के कलाई के इस स्पिनर ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट झटके पहली पारी में 5 और दूसरी में 3। इस प्रदर्शन के साथ कुलदीप यादव सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं।

कुलदीप को मिला कलाई के स्पिन का फायदा

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा कि फिरोजशाह कोटला की नरम और धीमी पिच पर उन्हें कलाई से स्पिन कराने का फायदा मिला। सुंदर ने कहा, “कुलदीप ने बहुत सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। उनकी कलाई से आने वाला स्पिन बल्लेबाजों के लिए समझना मुश्किल रहा।”

दिल्ली टेस्ट में स्पिनरों का जलवा देखने को मिला। वेस्टइंडीज के 20 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए। कुलदीप यादव ने 55.5 ओवर में 186 रन देकर 8 विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 4 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड सीरीज से मिली तैयारी

वॉशिंगटन सुंदर ने बताया कि इंग्लैंड सीरीज ने टीम इंडिया को इस टेस्ट के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया। उन्होंने कहा, “इंग्लैंड में हमने हर मैच में लगभग 180-200 ओवर फील्डिंग की थी। इसलिए दिल्ली टेस्ट में लंबे समय तक गेंदबाजी और फील्डिंग करना हमारे लिए नई बात नहीं थी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस और एकाग्रता सबसे जरूरी होती है, और टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

चौथे दिन ही खत्म करना चाहती थी टीम

सुंदर ने कहा कि टीम इंडिया की कोशिश थी कि मैच चौथे दिन ही खत्म कर दिया जाए, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कड़ा मुकाबला किया। शे होप और कैम्प्बेल की शतकीय साझेदारी ने मैच को लंबा खींचा, वहीं जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32 रन) की पारी ने भी भारतीय गेंदबाजों को रोक दिया।

अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए केवल 58 रन चाहिए, और अगर मौसम ने साथ दिया तो टीम इंडिया के लिए सीरीज को शानदार अंदाज में खत्म करना लगभग तय माना जा रहा है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra