Mark Zuckerberg का मास्टरस्ट्रोक, 28 साल के एलेक्जेंडर वांग संभालेंगे Meta की AI कमान, 19 साल में शुरू किया था स्टार्टअप

मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 28 वर्षीय अरबपति एलेक्जेंडर वांग को कंपनी का नया AI हेड नियुक्त किया है। इस फैसले के साथ मेटा ने वांग के स्टार्टअप Scale AI में करीब $14 अरब (₹1.16 लाख करोड़) का निवेश किया है। अब वांग मेटा के सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट Superintelligence Labs को लीड करेंगे, जिसका उद्देश्य ऐसा सिस्टम बनाना है जो मानव जैसी सोच और समझ रख सके।

कौन हैं एलेक्जेंडर वांग?

न्यू मैक्सिको के रहने वाले एलेक्जेंडर वांग अब मेटा के Chief Architect और Head of AI Operations हैं। उन्हें इस साल कंपनी में शामिल किया गया है ताकि मेटा की एआई रिसर्च और डेवलपमेंट को नई दिशा दी जा सके। यह कदम मेटा की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देना चाहती है।

19 साल में शुरू किया था Scale AI

वांग ने 2016 में सिर्फ 19 साल की उम्र में अपना स्टार्टअप Scale AI शुरू किया था। उन्होंने एमआईटी (MIT) की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी ताकि अपने स्टार्टअप पर पूरा ध्यान दे सकें। Scale AI आज दुनिया के अग्रणी डेटा लेबलिंग और एआई ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म्स में गिना जाता है। यह कंपनी बड़े टेक ब्रांड्स को ट्रेनिंग डेटा उपलब्ध कराती है, जिसमें Nvidia, Amazon और अब Meta उसके प्रमुख क्लाइंट और निवेशक हैं।

Meta में शुरू किया बड़ा AI री-स्ट्रक्चर

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Meta में जुड़ने के बाद वांग ने एआई विभाग को चार प्रमुख ग्रुप्स में पुनर्गठित किया है। अपने इंटरनल मेमो में उन्होंने लिखा, “सुपरइंटेलिजेंस आ रही है और हमें इसे हासिल करने के लिए रिसर्च, प्रोडक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरी ताकत से काम करना होगा।” उनका फोकस मेटा को आने वाले एआई युग में वैश्विक लीडर बनाना है।

चीन से पारिवारिक जुड़ाव और सिलिकॉन वैली से गहरा रिश्ता

एलेक्जेंडर वांग का परिवार मूल रूप से चीन से है। उनके माता-पिता भौतिक वैज्ञानिक थे, जिनसे उन्हें विज्ञान और गणित का शौक बचपन से ही मिला। वांग के सिलिकॉन वैली में मजबूत कनेक्शन हैं, वे OpenAI के सैम ऑल्टमैन और कई अमेरिकी नीति-निर्माताओं से जुड़े रहे हैं।

आज एलेक्जेंडर वांग को “Meta’s AI Game Changer” कहा जा रहा है, एक ऐसा युवा दिमाग जो मेटा को सुपरइंटेलिजेंस की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra