Delhi Test: भारत का दबदबा कायम, 518 रन पर पारी घोषित की, वेस्टइंडीज 378 रन पीछे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रन पर घोषित कर दी, जबकि जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 140 रन बना लिए। अब कैरेबियन टीम भारत से 378 रन पीछे है।

भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी

दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी 318 रन से आगे बढ़ाई। टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेढ़ सेशन के भीतर 200 रन और जोड़ दिए। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 129 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं, पहले दिन नाबाद लौटे यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक से चूक गए और 175 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 87 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रन और ध्रुव जुरेल ने 44 रन का योगदान दिया। जुरेल के आउट होते ही कप्तान गिल ने 518/5 पर पारी घोषित कर दी।

वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 21 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तेजनरायण चंद्रपॉल (34) और एलिक एथेनाज (41) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी पारियों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। भारतीय गेंदबाजों ने फिर दबाव बनाया और रवींद्र जडेजा ने अपनी स्पिन से कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके। उन्होंने कप्तान रॉस्टन चेज को शून्य पर आउट किया और एथेनाज की अहम पारी का भी अंत किया। वहीं, कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।

दिन का खेल खत्म- भारत की स्थिति मजबूत

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 140 रन था। शे होप (31) और टेविन इमलाख (14) नाबाद लौटे। दोनों ने मिलकर 33 रन की साझेदारी की और टीम को और नुकसान से बचाया।

अब तीसरे दिन भारत की नजर शुरुआती विकेट झटककर वेस्टइंडीज को जल्द आउट करने पर होगी ताकि क्लीन स्वीप किया जा सके। वहीं, कैरेबियन टीम को फॉलोऑन से बचने और मैच में वापसी के लिए बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी।

भारत की मजबूत बल्लेबाजी और जडेजा की घातक गेंदबाजी ने इस टेस्ट में टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। तीसरे दिन का खेल यह तय करेगा कि क्या भारत यह मैच पारी से जीत पाता है या वेस्टइंडीज कोई संघर्ष दिखाती है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra