Bihar में महागठबंधन में सीटों की जंग, हर दल अपनी ताकत दिखाने में जुटा,11 अक्टूबर को खुल जाएगा सबका पत्ता

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर अब भी सहमति पूरी नहीं बन पाई है। बुधवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें 25 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ सकती थी, उन सभी पर चर्चा पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि 55 से 60 सीटों पर कांग्रेस की बात बन गई है।

11 अक्टूबर को हो सकता है सीट शेयरिंग का ऐलान

शकील अहमद खान ने बताया कि सीट बंटवारे और तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने का ऐलान 11 अक्टूबर को एक साथ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सभी दलों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।

सिटिंग विधायकों को प्राथमिकता

कांग्रेस की बैठक में “सिटिंग गेटिंग फॉर्मूले” पर भी चर्चा हुई। इस फॉर्मूले के तहत 17 मौजूदा विधायकों को टिकट देने पर सहमति बनी है, हालांकि 2-3 सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। शकील अहमद ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ गठबंधन में शामिल रहेगी और जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी।

आरजेडी को 130 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन में आरजेडी 130-135 सीटों, कांग्रेस 55-60 सीटों और बाकी सीटें छोटे दलों को मिल सकती हैं। गठबंधन के भीतर सीटों पर आपसी सहमति लगभग तय है, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को लेकर बातचीत अभी जारी है।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का नरम रुख

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी, जो पहले 40-60 सीटों की मांग कर रहे थे, अब अपने रुख में नरमी दिखा रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी पार्टी को 12 से 20 सीटें मिल सकती हैं। सहनी ने टीवी9 से बातचीत में कहा कि उनकी अब कोई सीट की डिमांड नहीं है और महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं।

डिप्टी सीएम पोस्ट पर अड़े हैं सहनी

हालांकि, मुकेश सहनी अब भी डिप्टी सीएम पोस्ट की मांग पर कायम हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था, “हम 60 सीट चाहते हैं और डिप्टी सीएम भी हमारी पार्टी से होना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा था कि “हमारे बिना किसी की नाव नहीं चल सकती,” और बीजेपी पर हमला करते हुए उसे ‘अजगर सांप’ बताया था।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra